Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

आइसक्रीम छोड़… अब घेवर की नई वैरायटी करें ट्राई, शुगर फ्री भी मौजूद, जानें फ्लेवर और खासियत – Uttarakhand News


Last Updated:

Ghevar Variety: देहरादून में घेवर मिठाई का अनुभव कुछ खास है. आमतौर पर यह सिंपल और मलाई फ्लेवर में आसानी से मिलती है, लेकिन उत्तराखंड की राजधानी में लोगों की बढ़ती मांग के अनुसार इसे कई नए फ्लेवर में तैयार किया गया है. इनमें चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, वेनिला और मिक्स ड्राई फ्रूट्स के साथ शुगर फ्री घेवर भी शामिल हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं.

ghevar

अगर आप कई फ्लेवर में घेवर खाना चाहते हैं, तो आपको नशेविला रोड पर स्थित कंबोज स्वीट शॉप पर आना होगा. यह मधुमक्खी के छत्ते की तरह नजर आता है, इसलिए इसे हनीकॉम्ब डेज़र्ट भी कहा जाता है.

ghevar

दुकानदार अजय कंबोज ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी यह दुकान साल 1950 में शुरू हुई थी. पहले यहां बर्फी, इमरती, जलेबी, लड्डू और कई प्रकार की मिठाइयां बनाकर बेची जाती थीं, लेकिन अब हम मिठाइयों में थोड़े नए एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं.

ghevar

अजय कंबोज बताते हैं कि बरसात के दिनों में ही घेवर तैयार किया जाता है, क्योंकि इसके लिए विशेष प्रकार के वातावरण की जरूरत होती है. न यह सर्दियों में बन पाता है और न ही गर्मियों में.

ghevar

उन्होंने बताया कि पहले हम केवल दो तरह के घेवर बनाते थे, जिनमें प्लेन और मलाई घेवर शामिल थे. लेकिन, आज की पीढ़ी पुरानी मिठाइयों को उतना पसंद नहीं करती है. आइसक्रीम की तरह फ्लेवर के साथ नए एक्सपेरिमेंट करने की शुरुआत हमने इसी कारण की.

ghevar

उन्होंने बताया कि हमारे यहां मॉर्डन जमाने और लोगों की डिमांड को देखते हुए घेवर मिठाई के कई फ्लेवर तैयार किए गए हैं.

ghevar

कंबोज स्वीट शॉप पर घेवर के शौकीनों के लिए चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, वनीला, ब्लूबेरी, कीवी, ब्लैक करंट, मलाई और ड्राईफ्रूट्स फ्लेवर में घेवर तैयार किए जाते हैं.

ghevar

उन्होंने बताया कि हमारे यहां हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. उनकी दुकान की मिठाइयां देहरादून सहित आसपास के जिलों में भी फेमस हैं. यहां फ्लेवर्ड घेवर आप 560 रुपये से 660 रुपये प्रति किलो कीमत में ले सकते हैं.

homelifestyle

आइसक्रीम छोड़िए… घेवर में चखिए स्ट्रॉबेरी और वेनिला का मज़ा, जानें लोकेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-kamboj-sweet-shop-new-ghevar-flavors-creating-buzz-chocolate-vanilla-sugarfree-know-flavours-location-local18-ws-kl-9555698.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img