Last Updated:
Hazaribagh Famous Balushahi: महावीर मिष्ठान भंडार की बालूशाही पूरे झारखंड भर में मशहूर है. रोजाना सैंकड़ों लोग इसका स्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते है. हर दुकान में 20 से 50 किलो मिठाई रोजाना तैयार की जाती है.
बालूशाही पूरे झारखंड में मशहूर
अन्य जगह की बालुशाही से ऐसे है भिन्न
संजीत गुप्ता आगे बताते है कि यहां की बालुशाही अन्य जगह की बालुशाही से भिन्न है. इसका मुख्य कारण यहां का पानी है. यहां के भू जल के पानी से चासनी बनाने और मैदा गूथ कर तैयार करते है. जिससे इसके स्वाद में इजाफा होता है. इस बजार में बालूशाही बनाने वाले कारीगर अगर बाहर जाकर भी अगर बालूशाही बनाएं फिर भी ऐसा स्वाद मैच नहीं कर पाते है. खास बात यह है कि यहां के बालूशाही बेहद खस्ता होता है. जिस कारण यह हल्का बेढंग भी दिखता है. इसके स्वाद खासतेपन और रंग रूप के कारण से इसे खूब पसंद किया जाता है.
बजार में बालूशाही खरीदने आएं दरिया गांव के रहने वाले सुशांत सोनी बताते हैं कि हजारीबाग के इचाक बाजार की बालूशाही सबसे हटकर है. जब भी किसी कारणवश घर आना होता है तो इसका स्वाद अवश्य लेते हैं.
कैसे लें स्वाद
इस बाजार तक जाने के लिए आपको रांची से पटना हाईवे NH-33 में इचाक मोड़ के करीब कररियातपुर जाने वाले मार्ग में जाना होगा. इचाक मोड़ से इचाक बाजार की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
https://maps.app.goo.gl/oBkHpgnDm16fRiEp7
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hazaribag-ichak-bazaar-balushahi-taste-popular-in-jharkhand-local18-ws-dl-9557117.html