Last Updated:
चावल की रोटी एक स्वस्थ और हल्का विकल्प है, जो न केवल ग्लूटेन-मुक्त है बल्कि पाचन के लिए भी फायदेमंद है. कम कैलोरी होने के कारण यह लंबे समय तक ऊर्जा देती है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखती है और वजन घटाने में मददगार साबित होती है. साथ ही, यह त्वचा और बालों के लिए लाभकारी है और एनीमिया से बचाव में भी मदद करती है. आइए जानते है इसकी रेसिपी…

चावल की रोटी ग्लूटेन-मुक्त होती है. जिन लोगों को गेहूं या ग्लूटेन से एलर्जी या सेलिएक रोग है, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है. इसे खाने से उन्हें बिना परेशानी के रोटी का स्वाद और पौष्टिकता मिलती है.

इस रोटी में मौजूद फाइबर पाचन को सही रखता है और कब्ज से राहत दिलाता है. इसे नियमित खाने से पेट हल्का और साफ रहता है. जो लोग पेट की समस्या से परेशान रहते हैं, उनके लिए यह लाभकारी है.

चावल की रोटी धीरे-धीरे ग्लूकोज छोड़ती है, जिससे शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलती रहती है. यह खाने में हल्की होती है लेकिन ताकत देती है. दिनभर थकान महसूस करने वालों के लिए यह बढ़िया विकल्प है.

इस रोटी में सोडियम की मात्रा कम होती है. यह हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद है. कम नमक और संतुलित आहार लेने वालों के लिए यह रोटी आसानी से पचने वाली और स्वास्थ्यवर्धक मानी जाती है.

चावल की रोटी में कैलोरी कम होती है और इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. यह वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए अच्छा विकल्प है. हल्की होने के बावजूद यह शरीर को आवश्यक पोषण देती है.

इसमें विटामिन B कॉम्प्लेक्स भरपूर होता है, जो त्वचा और बालों के लिए जरूरी है. इसे खाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहती है. बाल मजबूत होते हैं और झड़ने की समस्या भी कम होती है.

चावल की रोटी में आयरन होता है, जो खून की कमी यानी एनीमिया से बचाने में मदद करता है. यह रक्त संचार को बेहतर बनाती है. नियमित रूप से इसे खाने से शरीर में खून की मात्रा संतुलित रहती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-benefits-of-rice-roti-gluten-free-aids-weight-loss-boosts-energy-wajan-ghatane-ke-liye-chawal-ki-roti-fayde-local18-ws-kl-9555687.html