Last Updated:
Famous Chaat of Mau: मऊ के इंदारा बाजार में राजेश गुप्ता की चाट एक ऐसी चाट है. जिसे खाने के लिए सिर्फ मऊ के ही नहीं बल्कि बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे बड़े शहरों के लोग भी पहुंच जाते हैं. यह दुकान लगभग 26-27 साल…और पढ़ें
अगर बात करें मऊ जिले की तो मऊ मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर इंदारा बाजार में राजेश गुप्ता की चाट एक ऐसी चाट है. जिसे खाने के लिए सिर्फ मऊ के ही नहीं बल्कि बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे बड़े शहरों के लोग भी पहुंच जाते हैं. यह दुकान लगभग 26-27 साल पुरानी है और यहां हमेशा खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. इसका मुख्य कारण है इसका स्वाद, क्योंकि इसे एक अलग तरीके से बनाया जाता है, जिससे लोग इसे काफी पसंद करते है.
यहां अगर कोई एक बार आकर खा लेता है तो वह बार-बार आने के लिए मजबूर हो जाता है, क्योंकि पूरे मऊ में जो स्वाद यहां का मिलेगा वह पूरे मऊ जनपद में कहीं नहीं मिलेगा. अक्सर देखा जाता है कि लोग शाम के समय चाट बेचना शुरू करते है, लेकिन इनकी दुकान पर चाट सुबह से ही बनना शुरू हो जाती है और देर शाम 8-9 बजे तक चलती रहती है. इसे बनाने के लिए राजेश गुप्ता का पूरा परिवार लगा रहता है और दुकान पर दो लोग भी काम में लगे रहते हैं ताकि आने वाले लोगों को अच्छे से चाट खिलाया जा सके.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/mau-this-chaat-of-up-is-famous-the-taste-is-such-that-you-will-say-wow-as-soon-as-you-eat-it-local18-ws-d-9554732.html