Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

Ganesh Chaturthi Rangoli। गणेश चतुर्थी रंगोली डिज़ाइन


Last Updated:

Easy Rangoli For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का त्योहार खुशियों और उमंग से भरा होता है. हर कोई अपने बप्पा के आगमन के लिए घर की पूरी तरह से तैयारी करता है. कोई सजावट में लाइट्स का इस्तेमाल करता है, तो कोई फूलों से घर को सजाता है, लेकिन इस मौके पर रंगोली बनाने का भी अलग ही महत्व है. रंगोली न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाती है, बल्कि इसे शुभता और पॉज़िटिविटी का प्रतीक भी माना जाता है. खासकर जब बात गणपति बप्पा की हो, तो रंगोली के डिजाइन और भी खास होने चाहिए, अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर घर के आंगन को आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए कुछ आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे.

Rangoli

बॉक्स डिजाइन रंगोली
अगर आप अलग अंदाज चाहती हैं तो बॉक्स डिजाइन वाली रंगोली ट्राई करें. इसमें छोटे-छोटे बॉक्स बनाकर उनमें फूल या गणपति का चेहरा बनाया जा सकता है. सफेद रंग से आउटलाइन करने पर डिजाइन और भी उभरकर सामने आता है.

Rangoli

स्वास्तिक वाली रंगोली
स्वास्तिक हमेशा से शुभ माना जाता है. इस गणेश चतुर्थी पर स्वास्तिक के बीच गणेश जी का आकर बनाकर रंग भरें. यह डिजाइन आसान भी है और देखने में बेहद अच्छा भी लगेगा.

Rangoli

हाफ फेस रंगोली
आजकल हाफ फेस डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसमें गणपति बप्पा का आधा चेहरा बनाकर उसे कलर से सजाया जाता है. चारों तरफ फूलों या पत्तों का डिजाइन जोड़ें. यह रंगोली देखने में मॉडर्न और क्रिएटिव लगती है.

Rangoli

सर्कल डिजाइन रंगोली
सिंपल और जल्दी बनने वाली रंगोली के लिए सर्कल डिजाइन सबसे आसान है. बीच में गणेश जी का आकर बनाकर उसमें अपनी पसंद के रंग भरें और किनारों पर ट्विस्ट पैटर्न बना दें. खास बात यह है कि यह डिजाइन 20 मिनट में आसानी से तैयार हो जाती है.

Rangoli

गुड़हल के फूल और गणेश जी का फेस
अगर आप थोड़ी डिटेलिंग वाली रंगोली चाहती हैं तो गुड़हल के फूलों के साथ गणेश जी का फेस बना सकती हैं. पहले चॉक से आउटलाइन बनाइए, फिर सफेद और लाल रंग भरें. आंखें और लाइनिंग साफ बनाएं. यह डिजाइन दिखने में थोड़ी मेहनत वाला जरूर है, लेकिन बनने के बाद बेहद सुंदर लगता है.

Rangoli

मोर पंख वाली रंगोली
गणपति उत्सव पर मोर पंख से जुड़ा डिजाइन बेहद सुंदर दिखता है. इसमें आपको आधे सर्कल में फूल और छोटे-छोटे पैटर्न बनाने हैं, फिर साइड में मोर पंख का डिजाइन जोड़ना है. इसे रंगों से सजाकर आप अपनी रंगोली को आकर्षक बना सकती हैं.

Rangoli

पत्तों से बनी गणपति रंगोली
अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो पान के पत्तों से बनी गणपति रंगोली परफेक्ट है. सबसे पहले एक सर्कल बनाइए, फिर बीच में पत्तों से गणेश जी का आकर तैयार करें. इसके चारों ओर रंग भर दें. यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ बहुत ही यूनिक लगेगा और आंगन की शोभा बढ़ा देगा.

homedharm

गणेश चतुर्थी पर बनाएं खूबसूरत और आसान रंगोली डिज़ाइन्स, चमक उठेगा आपका आंगन

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img