Last Updated:
Easy Rangoli For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का त्योहार खुशियों और उमंग से भरा होता है. हर कोई अपने बप्पा के आगमन के लिए घर की पूरी तरह से तैयारी करता है. कोई सजावट में लाइट्स का इस्तेमाल करता है, तो कोई फूलों से घर को सजाता है, लेकिन इस मौके पर रंगोली बनाने का भी अलग ही महत्व है. रंगोली न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाती है, बल्कि इसे शुभता और पॉज़िटिविटी का प्रतीक भी माना जाता है. खासकर जब बात गणपति बप्पा की हो, तो रंगोली के डिजाइन और भी खास होने चाहिए, अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर घर के आंगन को आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए कुछ आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे.

बॉक्स डिजाइन रंगोली
अगर आप अलग अंदाज चाहती हैं तो बॉक्स डिजाइन वाली रंगोली ट्राई करें. इसमें छोटे-छोटे बॉक्स बनाकर उनमें फूल या गणपति का चेहरा बनाया जा सकता है. सफेद रंग से आउटलाइन करने पर डिजाइन और भी उभरकर सामने आता है.

स्वास्तिक वाली रंगोली
स्वास्तिक हमेशा से शुभ माना जाता है. इस गणेश चतुर्थी पर स्वास्तिक के बीच गणेश जी का आकर बनाकर रंग भरें. यह डिजाइन आसान भी है और देखने में बेहद अच्छा भी लगेगा.

हाफ फेस रंगोली
आजकल हाफ फेस डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसमें गणपति बप्पा का आधा चेहरा बनाकर उसे कलर से सजाया जाता है. चारों तरफ फूलों या पत्तों का डिजाइन जोड़ें. यह रंगोली देखने में मॉडर्न और क्रिएटिव लगती है.

सर्कल डिजाइन रंगोली
सिंपल और जल्दी बनने वाली रंगोली के लिए सर्कल डिजाइन सबसे आसान है. बीच में गणेश जी का आकर बनाकर उसमें अपनी पसंद के रंग भरें और किनारों पर ट्विस्ट पैटर्न बना दें. खास बात यह है कि यह डिजाइन 20 मिनट में आसानी से तैयार हो जाती है.

गुड़हल के फूल और गणेश जी का फेस
अगर आप थोड़ी डिटेलिंग वाली रंगोली चाहती हैं तो गुड़हल के फूलों के साथ गणेश जी का फेस बना सकती हैं. पहले चॉक से आउटलाइन बनाइए, फिर सफेद और लाल रंग भरें. आंखें और लाइनिंग साफ बनाएं. यह डिजाइन दिखने में थोड़ी मेहनत वाला जरूर है, लेकिन बनने के बाद बेहद सुंदर लगता है.

मोर पंख वाली रंगोली
गणपति उत्सव पर मोर पंख से जुड़ा डिजाइन बेहद सुंदर दिखता है. इसमें आपको आधे सर्कल में फूल और छोटे-छोटे पैटर्न बनाने हैं, फिर साइड में मोर पंख का डिजाइन जोड़ना है. इसे रंगों से सजाकर आप अपनी रंगोली को आकर्षक बना सकती हैं.

पत्तों से बनी गणपति रंगोली
अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो पान के पत्तों से बनी गणपति रंगोली परफेक्ट है. सबसे पहले एक सर्कल बनाइए, फिर बीच में पत्तों से गणेश जी का आकर तैयार करें. इसके चारों ओर रंग भर दें. यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ बहुत ही यूनिक लगेगा और आंगन की शोभा बढ़ा देगा.