गुरुवार व्रत में भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. गुरुवार व्रत करने से विवाह योग बनता है, दांपत्य जीवन सुखमय होगा, भाग्य में बढ़ोत्तरी होती है. आज गुड़, चना, बेसन के लड्डू, केले आदि का भोग लगाते हैं. भगवान विष्णु का पंचामृत से स्नान कराते हैं. केले के पौधे की पूजा की जाती है. विष्णु चालीसा और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं. गुरुवार व्रत कथा सुनते या पढ़ते हैं. गुरुवार को हल्दी, पीले कपड़े, घी, गुड़, चने की दाल आदि का दान करने से गुरु दोष दूर होता है. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 28 अगस्त 2025
आज का नक्षत्र- चित्रा – 08:43 ए एम तक, उसके बाद स्वाति
आज का करण- बालव – 05:56 पी एम तक, फिर कौलव – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- शुक्ल – 01:18 पी एम तक, फिर ब्रह्म
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:57 ए एम
सूर्यास्त- 06:47 पी एम
चन्द्रोदय- 10:22 ए एम
चन्द्रास्त- 09:27 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 10:46 ए एम से 12:22 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:22 पी एम से 01:58 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:58 पी एम से 03:35 पी एम
शुभ-उत्तम: 05:11 पी एम से 06:47 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अमृत-सर्वोत्तम: 06:47 पी एम से 08:11 पी एम
चर-सामान्य: 08:11 पी एम से 09:35 पी एम
लाभ-उन्नति: 03:10 ए एम से 04:34 ए एम, अगस्त 29
अमृत-सर्वोत्तम: 04:34 ए एम से 05:58 ए एम, अगस्त 29
आज के अशुभ समय
यमगण्ड- 05:57 ए एम से 07:33 ए एम
गुलिक काल- 09:10 ए एम से 10:46 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:14 ए एम से 11:05 ए एम, 03:22 पी एम से 04:13 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण
शिववास
कैलाश पर – 05:56 पी एम तक, फिर नन्दी पर.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-28-august-2025-today-panchang-hindi-rishi-panchami-muhurat-skand-shashthi-ravi-yoga-disha-shool-rahu-kaal-ws-kl-9555513.html