Last Updated:
Latifshah Dam Chandauli: चंदौली में डैम देखना है, तो आपको 36 किलोमीटर दूर चकिया जाना होगा. यहां हर साल हजारों लोग पिकनिक मनाते आते है. लतीफ शाह डैम के अलावा मजार भी है. बरसात में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. बात अगर इस समय की जाए तो यहां डैम से गिरता पानी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर दूर से लोग यहां लुफ्त उठान के लिए आ रहे हैं.फैमली के साथ पिकनिक मनाने के लिए ये स्थान खास है.

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र में स्थित लतीफ शाह बांध इन दिनों अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचकारी नजारों के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मानसून की बारिश से यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित हो चुका है और लतीफ शाह बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने से बीते 3 दिनों से पानी का ओवरफ्लो हो रहा है. गिरते हुए पानी की आवाज, चारों ओर फैली हरियाली और पहाड़ी वादियों का समन्वय मानो किसी फिल्मी दृश्य जैसा प्रतीत होता है.

हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. सुबह से ही बांध के किनारे पर्यटकों की भीड़ जुटने लगती है, जो देर शाम तक बनी रहती है. पानी के बहाव में दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन शाम के समय यह दृश्य और भी रोमांचक हो उठता है. बताया जा रहा है कि शाम को बांध से लगभग 7.5 फुट पानी गिर रहा था, जो बेहद आकर्षक दृश्य उत्पन्न कर रहा था. इसकी गर्जना दूर-दूर तक सुनाई देती है और यह दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

लतीफ शाह बांध के इस मनोरम दृश्य का आनंद लेने के लिए बनारस, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और खुद चंदौली जिले से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर और कैमूर जिलों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोग इस अवसर को किसी उत्सव की तरह मना रहे हैं और दूर-दूर से आने वाले मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं.

पर्यटक अपने मोबाइल कैमरों से इस प्राकृतिक सौंदर्य को कैद करने में जुटे नजर आते हैं. गिरते पानी के बीच खड़े होकर सेल्फी लेना, वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर इन यादगार पलों को साझा करना अब एक आम दृश्य बन चुका है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लतीफ शाह बांध के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

दिलचस्प बात यह है कि न केवल देशी सैलानी बल्कि विदेशी पर्यटक भी अब इस स्थल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. भारत भ्रमण पर आए कुछ विदेशी मेहमान जब इस क्षेत्र में पहुंचे तो बांध की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण को देखकर अभिभूत हो उठे. उन्होंने इस अनुभव को बहुत बेहतर करार दिया और यहां की हरियाली, पहाड़ी श्रृंखलाएं और बहते जल की छटा को अत्यंत मनोहारी बताया.

स्थानीय प्रशासन की ओर से भी पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के लिए भी यह समय आमदनी का एक बड़ा जरिया बन चुका है. चाय-पकौड़े की दुकानों से लेकर हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी बढ़ गई है.

लतीफ शाह बांध का यह नजारा न केवल पर्यटकों को आनंदित कर रहा है, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया जीवन दे रहा है. अगर ऐसे ही प्रयास होते रहे तो आने वाले समय में यह स्थान एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

वास्तव में, बारिश की फुहारों के बीच लतीफ शाह बांध की यह खूबसूरत वादियां हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती हैं, जो प्राकृतिक शांति और सुंदरता की तलाश में होता है. यह दृश्य न केवल आंखों को सुकून देता है, बल्कि मन को भी शांति और आनंद से भर देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-chandauli-latifshah-dam-is-situated-amidst-beautiful-valleys-there-is-a-huge-crowd-of-people-local18-9559261.html