Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

Lolark Chath: लोलार्क छठ पर स्नान के लिए आ रहे काशी? जान लें सही नियम… वरना संतान प्राप्ति की मन्नत रह जायेगी अधूरी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Lolark Kund Snan 2025: संतान प्राप्ति के मन्नत के लिए आप भी लोलार्क कुंड में स्नान के लिए काशी आ रहें है. तो यहां स्नान से जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जरूर जान लें वरना आपके संतान प्राप्ति की मन्नत अधूरी रह सकती ह…और पढ़ें

Lolark Chhath: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को लोलार्क छठ का महापर्व मनाया जाता है. भगवान सूर्य की उपासना और संतान प्राप्ति के लिए ये दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन का खास कनेक्शन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से भी है.काशी के भदैनी मुहल्ले में लोलार्क कुंड है.इस दिन में संतान प्राप्ति के मन्नत से देशभर से लाखों दंपति स्नान के लिए आते है.
संतान प्राप्ति के मन्नत के लिए आप भी लोलार्क कुंड में स्नान के लिए काशी आ रहें है. तो यहां स्नान से जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जरूर जान लें वरना आपके संतान प्राप्ति की मन्नत अधूरी रह सकती है.

पुजारी शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि लोलार्क कुंड में लोलार्क छठ के दिन स्नान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है.यहां कुंड में पति और पत्नी को हाथ पकड़कर एक साथ डुबकी लगानी चाहिए.डुबकी लगाते समय भगवान सूर्य का ध्यान भी करना चाहिए. स्नान के बाद कुंड में बेल,कद्दू,लौकी  जैसे फल का दान कुंड में करना चाहिए. जिस भी फल का दान आप इस कुंड में करते है उसे आप मन्नत पूरी नहीं होने तक सेवन भी न करें.स्नान के बाद पुराने कपड़े उसी स्नान पर छोड़ दें.फिर नया कपड़ा पहन लोलकेश्वर महादेव का दर्शन करें.इन नियमों का पालन करने पर ही आपकी मन्नत पूरी होगी.

वैज्ञानिक भी कर रहें रिचर्स
इस कुंड के चमत्कार पर बीएचयू के वैज्ञानिक भी रिसर्च कर रहें हैं. इस कुंड में उसका आकार, गंगा जल और सूर्य की किरणें विशेष संयोग बनाती है.एक सर्वे से पता चला है कि यहां स्नान से 60 फीसदी लोगों की मन्नत पूरी होती है.यानी यहां इस विशेष तिथि पर स्नान से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है.बीएचयू के प्रोफेसर प्रवीण सिंह राणा ने बताया कि लोलार्क छठ पर इस कुंड का पानी चमत्कारिक हो जाता है.जिससे शरीर में विशेष ऊर्जा का संचरण होता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img