Last Updated:
Vastu Tips: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने ने कहा कि घर में पैसे कमाने के बावजूद भी घर में पैसे टिकते नहीं है. बार-बार किसी से अगर कर्ज लेना पड़ जाता है. तो केले पौधा से जुड़े या उपाय अवश्य करन…और पढ़ें
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि केले का पौधा भगवान विष्णु का ही प्रतीक माना जाता है. इसलिए भगवान विष्णु की पूजा पाठ में केला का भोग अवश्य लगाया जाता है. इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं. अगर केले पेड़ का विधि विधान के साथ पूजा आराधना किया जाये तो जातक के घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
अवश्य करें यह उपाय, आर्थिक तंगी होंगी दूर
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आपके घर में केले का पौधे नहीं है तो गुरुवार के दिन अपने घर में केला का पौधा अवश्य लगाए. इसके साथ ही उस पौधे को गुरुवार के दिन व्रत रखकर अगर षोंडशोपचार विधि से पूजा आराधना करते हैं और संध्या के समय घी का दीपक जलाते हैं, तो घर से हमेशा के लिए आर्थिक तंगी दूर हो जाएगा. इसके साथ ही केले की जड़ में अगर चना, जल, हल्दी की गाठ डालकर उस जड़ को अपने तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखेंगे, तो कभी भी पैसों की तंगी नहीं होंगी, हमेशा पर्स पैसों से भरा रहेगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-banana-plant-remedies-for-financial-problems-expert-opinion-local18-ws-l-9560041.html