Last Updated:
दही में नमक पाचन और हाइड्रेशन के लिए फायदेमंद है, जबकि चीनी वाला दही तुरंत एनर्जी देता है. हाई बीपी और डायबिटीज मरीजों को सावधानी जरूरी है. सही संतुलन लाभकारी है.

दही और नमक का मेल ज्यादातर रायता, छाछ या नमकीन लस्सी के रूप में खाया जाता है. नमक डालने से दही का स्वाद और भी बढ़ जाता है और यह गर्मियों में प्यास बुझाने और शरीर को ठंडक देने का काम करता है. नमक वाले दही से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होती है. यह पेट को ठंडा रखता है और पाचन को आसान बनाता है. जिन लोगों को मीठा खाने से परहेज करना पड़ता है, उनके लिए नमकीन दही बेहतर विकल्प है. नमक वाला दही गैस, अपच और कब्ज की समस्या से भी राहत देता है. लेकिन ध्यान रखें कि हाई ब्लड प्रेशर या किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को नमक का सेवन नियंत्रित मात्रा में ही करना चाहिए.
किसे मीठी दही या नमक वाली खानी चाहिए?
हाई बीपी वाले लोग– नमक से बचें और सादा या मीठा दही चुनें.
डायबिटीज मरीज– चीनी से बचें और नमकीन दही या सादा दही लें.
सामान्य स्वस्थ लोग- चाहें तो कभी नमक वाला और कभी मीठा दही खा सकते हैं.
गर्मियों में– नमक वाला दही शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखता है.
फौरन एनर्जी के लिए– चीनी वाला दही सबसे अच्छा विकल्प है.
दही वैसे तो अपने आप में ही हेल्दी है, लेकिन इसमें नमक या चीनी डालना आपकी सेहत की जरूरत और स्वाद पर निर्भर करता है. अगर आपको पाचन और हाइड्रेशन चाहिए तो नमक वाला दही खाएं, वहीं अगर आपको तुरंत एनर्जी और मीठा स्वाद चाहिए तो चीनी वाला दही बेहतर रहेगा. सही संतुलन बनाकर खाने से दोनों ही तरीके से शरीर को फायदा मिलता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-salt-or-sugar-in-dahi-which-option-is-better-for-health-ws-kl-9559738.html