Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

लंबे वीकेंड पर टूरिस्टों से भरा रहा उदयपुर, होटल-रिजॉर्ट फुल, हर टूरिस्ट पॉइंट पर दिखी भीड़ और चहल-पहल


Last Updated:

Udaipur Tourism: उदयपुर में होटल और टूरिज्म एसोसिएशन के अनुसार इस बार वीकेंड पर करीब 70 से 80 प्रतिशत पर्यटक दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा से पहुंचे. खास बात ये रही कि कई रिजॉर्ट्स और होटल्…और पढ़ें

उदयपुर. तीन दिन के लंबे वीकेंड का फायदा उठाते हुए देशभर से हजारों की संख्या में पर्यटक इस बार झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे. शुक्रवार शाम से ही शहर की सड़कों पर बाहर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें दिखने लगी थीं. होटल्स, गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट्स में पहले से ही बुकिंग फुल हो चुकी थी. मानसून के मौसम में झीलों और हरियाली के बीच वक्त बिताने के लिए उदयपुर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हुआ.

उदयपुर शहर के फतेहसागर, पिछोला, सज्जनगढ़, गुलाबबाग, जैसलमेर रोड स्थित बहरों का मेला, और कारणी माता जैसे सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शनिवार और रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली. होटल और टूरिज्म एसोसिएशन के अनुसार इस बार वीकेंड पर करीब 70 से 80 प्रतिशत पर्यटक दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा से पहुंचे.

सितंबर की छुट्टियों में भी बुकिंग ट्रेंड बरकरार

खास बात ये रही कि कई रिजॉर्ट्स और होटल्स ने वीकेंड स्पेशल पैकेज निकाले थे, जिसमें डिनर, लोकल साइटसीनिंग और लाइव म्यूजिक इवेंट्स भी शामिल रहे. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया. फतेहसागर और सिटी पैलेस के आसपास वन-वे ट्रैफिक लागू किया गया ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने. पर्यटकों की संख्या को देखकर टूरिज्म डिपार्टमेंट और होटल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस बार टूरिस्ट सीजन काफी अच्छा रहेगा. होटल व्यवसायियों ने बताया कि अगस्त के अंत और सितंबर की छुट्टियों में भी बुकिंग ट्रेंड अच्छा बना हुआ है.

इस लंबे वीकेंड ने टूरिज्म इंडस्ट्री को एक नई रफ्तार दी है और शहर की आर्थिक गतिविधियों में भी उत्साह भर दिया है. स्थानीय दुकानदारों से लेकर गाइड्स और ऑटो चालकों तक को इस बढ़ती भीड़ का फायदा मिला है. उदयपुर में  टूरिस्ट सीजन की शुरुवात राखी के बाद मानी जाती है. ऐसे में पर्यटकों का यह रुझान देख कर अलग रहा है कि दिवाली ओर न्यू ईयर पर अभी से बुकिंग इंक्वायरी आना शुरू हो गई है.

homelifestyle

पर्यटकों से गुलजार रहा उदयपुर, वीकेंड पर टूरिज्म इंडस्ट्री को मिली नई रफ्तार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-long-weekend-boosts-udaipur-tourism-industry-huge-crowd-at-fatehsagar-and-city-palace-local18-9520594.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img