Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

दिन में नाव, शाम को सूर्यास्त और रात में कैंपफायर… हैदराबाद की वाईजैग कॉलोनी हर घड़ी को बनाती है यादगार!


Last Updated:

Hyderabad Famous Spot: हैदराबाद के पास वाईजैग कॉलोनी एक शांत जगह है जहाँ मूंगे और नाव की सवारी का आनंद लिया जा सकता है. यहां ताजे पानी की मछली से बने व्यंजन और सागर में डूबते सूरज का नजारा खास है.

हैदराबाद. यदि आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहाँ कम भीड़ हो तो हैदराबाद के अज्ञात स्थानों में से एक वाईजैग कॉलोनी एक शांत जगह मानी जाती है. यहां मूंगे की सवारी और नाव की सवारी का अलग ही आनंद है जो आपको ताजे बैकवाटर के बीच बने छोटे से द्वीप तक ले जाती है. यहां आप मामूली खर्च पर स्थानीय परिवारों से संपर्क कर उनके हाथ का बना खाना भी खा सकते हैं. ताजे पानी की मछली से बने फिश फ्राई, फिश पुलुसु और हॉट स्टीम्ड चावल जैसे व्यंजन यहां विशेष रूप से परोसे जाते हैं.

अगर आपको बोटिंग का शौक है तो वाईजैग कॉलोनी आपके लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकती है. यहां के तट से सागर बीज में स्थित एक छोटे द्वीप तक नाव से जाया जा सकता है और सागर के बीच नाव की सवारी का रोमांच लिया जा सकता है. अगर आप पूरी नाव बुक करते हैं तो इसके लिए 1500 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप अकेले हैं तो मात्र 200 रुपए में दूसरों के साथ नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं.

सागर में डूबते सूरज का नजारा
वाईजैग कॉलोनी में शाम का समय सबसे खास माना जाता है क्योंकि यहां से सागर के बीच ढलते सूरज को देखा जा सकता है. जो लोग फोटोग्राफी का शौक रखते हैं उनके लिए यह जगह किसी वरदान से कम नहीं है. जब सूरज धीरे-धीरे पानी में उतरता हुआ प्रतीत होता है और आसमान लालिमा से भर जाता है तो उसका दृश्य अद्भुत लगता है.

पिकनिक और कैंपिंग का मजा
अगर आप छुट्टियों में फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो वाईजैग कॉलोनी आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां लोग कैंपिंग भी करते हैं और खास तौर पर रात में कैंप लगाकर पार्टी का मजा उठाते हैं. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहद उपयुक्त है.

कैसे पहुंचे वाईजैग कॉलोनी
वाईजैग कॉलोनी हैदराबाद शहर से करीब 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह नागार्जुन सागर का तटीय इलाका है जहां समुद्री तटीय क्षेत्र का अनुभव मिलता है और लोग नीले पानी में नहाने का आनंद भी लेते हैं. यहां पहुंचना आसान है क्योंकि आप बस से या फिर अपने निजी वाहन से आराम से यहां तक पहुंच सकते हैं. रास्ते का सफर भी बेहद खूबसूरत होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिन में नाव, और रात में कैंपफायर… हर पल को यादगार बनाती है ये जगह!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-enjoy-vizag-on-weekends-colony-picnic-park-is-famous-at-a-short-distance-from-the-city-famous-tourist-spot-local18-ws-kl-9515201.html

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img