Last Updated:
पूजा के बाद धूपबत्ती की राख और दीपक की बत्ती को पेड़ के नीचे, जमीन में या नदी में प्रवाहित करें, फेंकना अशुभ है. इससे कर्ज, नजर दोष और शत्रु भय दूर हो सकते हैं.

पेड़ के पास रखें बची राख और बत्ती
राख से नजर उतारकर फेंके

अगर आपको हमेशा शत्रु भय बना रहता है, तो बची हुई राख और बत्ती को हाथ में लें और अपने शत्रु का नाम लेते हुए दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें. इससे आपको लाभ हो सकता है और शत्रु की पराजय होगी.
पूजा के बाद जली हुई दीपक की बत्ती और धूपबत्ती की राख को एकत्रित करें और जमीन के नीचे रख दें. साथ ही शनिदेव के मंत्रों का जाप जरूर करें. इससे आपको कभी धन हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पूजा करने के बाद बची राख और दीपक की बत्ती को इधर-उधर गलती से भी नहीं फेंकना चाहिए. यह अशुभमाना जाता है. इसलिए आप इसे एक कपड़े में दोनों को रख दें और एक हफ्ते बाद उसे नदी में प्रवाहित कर दें. इससे ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/what-to-do-with-ashes-of-lamp-after-puja-proper-use-revealed-protection-from-inauspicious-events-ws-kl-9560338.html