Last Updated:
रनिंग से पहले हल्के कार्बोहाइड्रेट जैसे दलिया, ब्राउन ब्रेड, केला और थोड़ी मात्रा में प्रोटीन लेना फायदेमंद है. तैलीय भोजन और बहुत मीठा खाने से बचें. पानी जरूर पिएं.

रनिंग से पहले सबसे महत्वपूर्ण है कि शरीर को सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट मिले. कार्बोहाइड्रेट से शरीर को एनर्जी जल्दी मिलती है और यह लंबे समय तक बनी रहती है. आप दौड़ने से 1-2 घंटे पहले हल्के कार्ब्स ले सकते हैं, जैसे –
ब्राउन ब्रेड
पोहा
उबला आलू
केले जैसे फल
किन चीजों से बचें
रनिंग से पहले बहुत ज्यादा तैलीय और भारी खाना नहीं खाना चाहिए. जैसे समोसा, परांठा, पिज़्ज़ा या बर्गर जैसी चीजें पेट को भारी बना देती हैं और दौड़ते समय एसिडिटी या गैस की समस्या हो सकती है. इसके अलावा बहुत मीठा खाने से शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है और फिर गिरने से थकान जल्दी लगती है. आप रनिंग से पहले के लिए बेस्ट स्नैक्स में केला और पीनट बटर, ओट्स या दलिया, मूंगफली और किशमिश, ब्राउन ब्रेड पर शहद या एक गिलास स्मूदी या शेक पी सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-to-eat-before-running-best-diet-and-fitness-tips-ws-l-9560712.html