Saturday, October 18, 2025
34 C
Surat

देशभर में मशहूर है यह खास मिठाई, यूपी के इस शहर में होती है तैयार, गजब का है स्वाद


बहराइच : यूपी के बहराइच में बनने वाली खास मिठाई पूरे देश में फेमस है. हम बात कर रहे है बहराइच में शक्कर से बनने वाली मिठाई बरसोले की. बरसोला बनाने के लिए सिर्फ शक्कर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे शुद्ध चीनी में पानी मिलाया जाता है. फिर उसको आग पर काफी देर तक पकाया जाता है. इस चाशनी को तैयार करने में करीब दो घंटे का समय लगता है. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाता है तो उसे अच्छी तरह से फेंटा जाता है. फेंटने से ही इसमें औषधीय गुण उत्पन्न होते हैं. इसके बाद बड़े-बड़े गोले बना लिए जाते हैं. इन्हीं गोलों को बरसोले कहा जाता है.

तो इस लिए है मशहूर बहराइच के बरसोले

यह मिठाई सिर्फ बहराइच में ही बनती है.  यहीं से दूसरे शहरों में भेजी जाती है. यूं तो अब बरसोला अन्य जिलों में भी बेचा जाने लगा है. पर ऐसा कहा जाता है कि यहां के इलाके के पानी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं. जो चीनी के अवगुणों को दूर कर इसके अंदर औषधीय गुण उत्पन्न कर देते हैं.

दो तरह का होता है बरसोला
पहला सादा बरसोला होता है और दूसरा खुशबूदार होता है. जिसमें इलायची, सौंफ भी डाला जाता है. लोग अपनी पंसद के अनुसार ऑर्डर देकर भी इसे बनवाते हैं.

1 बरसोले का वजन एक किलो से लेकर 3 किलो तक होता है

बरसोले की सबसे बड़ी खास बात है कि बहराइच में बनने वाले बरसोले का वजन एक किलो से लेकर 3 किलो तक का होता है. जो देखने में काफी वजनदार लगता है, लेकिन खाने में बड़ा घुलनशील होता है. यहां के लोग गर्मी के मौसम में इसे खाकर पानी पीने में इस्तेमाल करते हैं.

बरसोले का इतिहास

बरसोले बनाने और इसके इतिहास के बारे में पूरा वर्णन नहीं मिलता है. यहां के लोगों का कहना है कि मेले की परंपरा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तभी से बरसोले का प्रयोग होता चला आ रहा है. बरसोले के बारे में कहा जाता है कि ये इतना घुलनशील होता है कि यदि इससे भरे बोरे में 100 ग्राम भी पानी डाल दिया जाए तो पूरा बोरा बह जाता है. इसकी कीमत मात्र 60 रुपये प्रति किलो होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-barsole-sweet-of-bahraich-is-famous-all-over-the-country-amazing-taste-8546986.html

Hot this week

Dhanteras par Dhaniya Kharidne ka Mahatva Samriddhi aur Shubh Sanket । धनतेरस पर धनिया खरीदने का महत्व

Dhanteras pe Dhaniya Kharidna: धनतेरस यानी त्योहारों का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img