Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

जंगल की सैर, झरनों का नजारा और नाइट स्टे… वन विभाग का मानसून गिफ्ट, मात्र इतने में करें ग्रैंड इको टूर!


Last Updated:

Pali News: वन विभाग ने मानसून में जंगल की सैर का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें नाइट स्टे, लंच, डिनर और सफारी शामिल हैं. कार्यक्रम 13 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा.

पाली. मानसून में परिवार या कपल्स के साथ घूमने के लिए अब ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मानसून के समय वन विभाग की ओर से जंगल की सैर कराने का शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार नाइट स्टे का भी प्रावधान किया गया है जिसमें कुछ इको टूरिज्म साइट को शामिल किया गया है. इन पैकेज में लंच, डिनर और सफारी भी शामिल हैं. यह कार्यक्रम 13 अगस्त से शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त रहेगी. पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज चुनकर इन जंगलों में प्रकृति से रूबरू होने के साथ कश्मीर जैसी हसीन वादियों का आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर संभाग में 6 सेंचुरियों की यात्रा कराई जाएगी. इस बार डेस्टिनेशन के साथ सुविधाओं में बदलाव किए गए हैं. पर्यटकों को पहली बार रात में जंगल में रुकने की सुविधा दी जाएगी. मेनाल के झरने को भी पहली बार यात्रा में शामिल किया गया है. किराया 1845 से 4950 रुपये प्रति टूरिस्ट रहेगा. पहले इको टूर में केवल दिन में भ्रमण कराया जाता था और शाम को पर्यटकों को उदयपुर वापस भेज दिया जाता था.

बुकिंग में शामिल सुविधाएं
टूर में फुलवारी की नाल, सीतामाता, बस्सी, रावली टॉडगढ़, जयसमंद, बाघदड़ा और कुंभलगढ़ अभयारण्य शामिल रहेंगे. इको डेस्टिनेशन साइट में गोरमघाट झरना, भीलबेरी झरना और मेनाल झरना जैसी जगहें शामिल हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग इन स्थानों पर एक दिवसीय या दो दिन प्लस एक रात की बुकिंग कर सकते हैं. निर्धारित किराये में यात्रा, ब्रेकफास्ट, लंच, शाम की चाय, डिनर, एंट्री फीस और सफारी शामिल हैं. रणकपुर जैसी जगहों पर खुली जिप्सी में सैर कराई जाएगी. इको टूर आयोजक शरद अग्रवाल ने बताया कि सीतामाता, रणकपुर और जयसमंद जैसी जगहों पर ट्रैकिंग ज्यादा होती है और वहां सितंबर के बाद ले जाया जाएगा.

इको टूर का शेड्यूल
13 अगस्त. मेनाल झरना और बस्सी अभयारण्य
17 अगस्त. फुलवारी की नाल
22 अगस्त. गोरमघाट
24 अगस्त. भीलबेरी
27 अगस्त. मेनाल
29 अगस्त. गोरमघाट

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जंगल की सैर, नाइट स्टे… गजब का मानसून गिफ्ट, मात्र इतने में करें ग्रैंड टूर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-monsoon-gift-from-forest-department-eco-tour-starting-from-rs-1845-jungle-walk-waterfall-view-and-night-stay-local18-ws-kl-9503192.html

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img