Last Updated:
Udaipur News Hindi: भारत के नंबर वन यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपनी शादी के लिए उदयपुर के शाही ‘उदय विलास’ को चुना है. झीलों की नगरी में होने वाली यह ड्रीम वेडिंग शाही अंदाज़ और भव्य माहौल में संपन्न होगी. फैंस और सोशल मीडिया पर इस खास आयोजन को लेकर उत्सुकता चरम पर है.

उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी और ‘पूर्व का वेनिस’ कहा जाता है, एक बार फिर चर्चाओं में है. इंडिया के नंबर वन यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने जीवन के सबसे खास दिन के लिए इस ऐतिहासिक शहर को चुना है.

उनकी शादी उदयपुर के विश्वविख्यात उदय विलास में होने जा रही है, जो अपनी शाही वास्तुकला, झील के किनारे की लोकेशन और भव्य मेहमाननवाज़ी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. सौरभ अपने परिवार के साथ पहले ही शहर पहुंच चुके हैं और शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.

पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर शादी समारोहों का ग्लोबल हब बन चुका है. यहां के खूबसूरत महल, ऐतिहासिक हवेलियां, झील किनारे बने लग्ज़री होटल और राजस्थानी मेहमाननवाज़ी ने इसे न केवल भारत, बल्कि विदेशों के कपल्स के लिए भी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है. यहां शादी करना न केवल शाही अनुभव देता है, बल्कि इसकी झलक सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहती है.

पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर शादी समारोहों का ग्लोबल हब बन चुका है. यहां के खूबसूरत महल, ऐतिहासिक हवेलियां, झील किनारे बने लग्ज़री होटल और राजस्थानी मेहमाननवाज़ी ने इसे न केवल भारत, बल्कि विदेशों के कपल्स के लिए भी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है. यहां शादी करना न केवल शाही अनुभव देता है, बल्कि इसकी झलक सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहती है.

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग साल-दर-साल बढ़ रही है. यहां के होटल और वेन्यू महीनों पहले बुक हो जाते हैं. विदेशी जोड़े भी यहां आकर पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ शादी करना पसंद कर रहे हैं.

इंडिया के नंबर वन यूट्यूबर सौरभ जोशी की शादी न केवल उनके फैंस के लिए खास होगी, बल्कि यह उदयपुर को एक बार फिर साबित करेगी कि यह शहर न सिर्फ घूमने के लिए, बल्कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए भी सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-the-royal-wedding-will-be-played-in-city-of-lakes-stage-is-set-for-royal-wedding-of-youtuber-star-saurabh-joshi-udaipur-will-be-witness-local18-9501430.html