Last Updated:
जवाई डैम सिर्फ प्यास बुझाने का ही काम नहीं करता, बल्कि अपनी अनोखी खूबसूरती से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के दिलों को भी जीत लेता है. राजस्थान के पाली ज़िले में स्थित यह डैम अब सिर्फ एक जलाशय नहीं, बल्कि एक मशहूर पर्यटन स्थल बन चुका है. यहां प्राकृतिक सुंदरता, वन्यजीवन और ग्रामीण जीवनशैली का अद्भुत मेल देखने को मिलता है.

जवाई का नाम आते ही सबसे पहले यहां की लेपर्ड सफारी याद आती है. यहां की ग्रेनाइट पहाड़ियों में तेंदुए बड़ी संख्या में रहते हैं। खुले जिप्सी में स्थानीय गाइड के साथ सफारी का आनंद लेना एक रोमांचक अनुभव होता है.

खास बात यह है कि यहां तेंदुए किसी बाड़े में बंद नहीं, बल्कि खुले जंगल में आज़ादी से विचरण करते हैं. यही कारण है कि कई सेलिब्रिटी भी यहां आकर इन लेपर्ड को देखने का आनंद लेते हैं.

जवाई नदी पर बना यह विशाल बांध राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक है. यहां का सूर्योदय (सनराइज) और सूर्यास्त (सनसेट) का दृश्य बेहद मनमोहक होता है. डैम के किनारे बैठकर पक्षियों की चहचहाहट सुनना और ठंडी हवा का एहसास करना एक तरह की थैरेपी जैसा लगता है.

जवाई की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन गुफाएं धार्मिक महत्व के साथ-साथ एडवेंचर का अनुभव भी देती हैं. यहां भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है, जहां स्थानीय लोग नियमित दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि यहां से पूरे इलाके का शानदार नज़ारा भी दिखता है. श्रद्धालु पूजा के साथ-साथ यहां फोटोग्राफी का आनंद भी लेते हैं. हाल के दिनों में यह जगह तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

जवाई के आसपास के गांवों में रबारी समुदाय की पारंपरिक जीवनशैली को करीब से देखने का मौका मिलता है. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में और पुरुष सफेद धोती-कुर्ता व पगड़ी में नजर आते हैं. आप गांव की गलियों में घूम सकते हैं, उनके खानपान का स्वाद ले सकते हैं और लोकगीतों की धुन पर थिरक सकते हैं. यह अनुभव बेहद यादगार होता है.

जवाई डैम और आसपास का इलाका प्रवासी पक्षियों (माइग्रेटरी बर्ड्स) का प्रमुख ठिकाना है. सर्दियों में यहां ग्रेटर फ्लेमिंगो, सारस क्रेन और व्हाइट-नेक्ड स्टॉर्क जैसी दुर्लभ प्रजातियां देखी जा सकती हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं.

जवाई के पास स्थित सुमेरपुर और फालना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास हैं. सुमेरपुर का बाजार, फालना के मंदिर और स्थानीय मेले पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव देते हैं. जवाई डैम और इसके आसपास का इलाका प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांच, संस्कृति और सुकून का ऐसा मेल है, जो हर पर्यटक के लिए यादगार बन जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-pali-jawai-dam-leopard-safari-sunrise-sunset-rabari-community-bird-watching-temples-tourist-places-local18-9495331.html