Last Updated:
Budget Trip Near Delhi NCR : अगर आप 15 अगस्त से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पीलीभीत का चुका बीच और शारदा सरोवर डैम, जंगलों के बीच छिपा ऐसा हिडेन लोकेशन है, जहां आपको गोवा जैसा बीच और मुन्नार जैसी हरियाली…और पढ़ें
‘मिनी गोवा’ के नाम से है फेमस
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के किनारे स्थित शारदा सागर डैम लगभग 25 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. इस डैम के एक किनारे पर ‘चूका बीच’ मौजूद है जो अपने मनमोहक नज़ारों और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण ‘मिनी गोवा’ कहलाता है. वहीं, डैम के दूसरे छोर से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क गुजरती है. शाम के समय शारदा सागर डैम पर सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटा है.
ये है शारदा सागर डैम का रूट
अब इसका असर भी दिखने लगा है. जलाशय की बाउंड्री वॉल को रंग-रोगन किया गया है और पर्यटकों के बैठने के लिए एक सुंदर पार्क भी विकसित किया गया है. मानसून के दौरान आसमान में छायी काली घटा और डैम का नजारा देखते ही बनता है. अगर आप भी शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का लुभावना दृश्य देखना चाहते हैं, तो आपको पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट तक पहुंचना होगा. यहां से जंगल के रास्ते होते हुए आप शारदा सागर डैम तक जा सकते हैं. यह स्थान पीलीभीत शहर से करीब 50 किमी की दूरी पर स्थित है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-trip-near-delhi-ncr-chuka-beach-and-sharda-sarovar-dam-feels-like-goa-munnar-local18-9475816.html