Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 30 August 2025: आज संतान सप्तमी, ललिता सप्तमी, शनिवार व्रत और शनि पूजा है. पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, गर करण, इन्द्र योग, पूर्व का दिशाशूल और तुला में चंद्रमा है. आज के दिन सुबह 05:58 ए एम से त्रिपुष्कर योग है, जो दोपहर तक रहेगा. इस योग में किए गए शुभ कार्यों के तीन गुना फल मिलते हैं. आज रात 10:46 पी एम से भद्रा लग रही है, जिसका वास स्वर्ग में है. ऐसे में इस भद्रा का दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होगा. आज लोग संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. इसलिए इसे संतान सप्तमी के नाम से जानते हैं.
आज ललिता सप्तमी भी है. इसमें राधी जी की अष्ट सखियों में शामिल ललिता देवी की पूजा करते हैं. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से जीवन में सुख, समृद्धि के साथ राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. इनके अलावा जो लोग आज शनिवार व्रत हैं, वे शनिदेव की पूजा विधि विधान से करें और शनिवार व्रत कथा सुनें. शनि महाराज की कृपा से कुंडली का शनि दोष दूर होगा. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में लाभ होगा. आज के दिन लोहा, काला तिल, काली उड़द, काला या नीला कपड़ा, शनि चालीसा, शमी के पत्ते, स्टील के बर्तन आदि का दान करने से भी शनि के कष्टों से मुक्ति मिलती है. कुंडली का शनि दोष मिट जाता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 अगस्त 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 10:46 पी एम तक, फिर अष्टमी
आज का नक्षत्र- विशाखा – 02:37 पी एम तक, उसके बाद अनुराधा
आज का करण- गर – 09:34 ए एम तक, वणिज – 10:46 पी एम तक, फिर विष्टि
आज का योग- इन्द्र – 03:10 पी एम तक, उसके बाद वैधृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- तुला- 07:53 ए एम तक, फिर वृश्चिक
आज का नक्षत्र- विशाखा – 02:37 पी एम तक, उसके बाद अनुराधा
आज का करण- गर – 09:34 ए एम तक, वणिज – 10:46 पी एम तक, फिर विष्टि
आज का योग- इन्द्र – 03:10 पी एम तक, उसके बाद वैधृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- तुला- 07:53 ए एम तक, फिर वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:58 ए एम
सूर्यास्त- 06:45 पी एम
चन्द्रोदय- 12:14 पी एम
चन्द्रास्त- 10:38 पी एम
सूर्यास्त- 06:45 पी एम
चन्द्रोदय- 12:14 पी एम
चन्द्रास्त- 10:38 पी एम
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:28 ए एम से 05:13 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:29 पी एम से 03:20 पी एम
अमृत काल: कल, 05:49 ए एम से 07:37 ए एम तक
त्रिपुष्कर योग: 05:58 ए एम से 02:37 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 07:34 ए एम से 09:10 ए एम
चर-सामान्य: 12:21 पी एम से 01:57 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:57 पी एम से 03:33 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:33 पी एम से 05:09 पी एम
चर-सामान्य: 12:21 पी एम से 01:57 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:57 पी एम से 03:33 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:33 पी एम से 05:09 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:45 पी एम से 08:09 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:33 पी एम से 10:57 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:57 पी एम से 12:22 ए एम, अगस्त 31
चर-सामान्य: 12:22 ए एम से 01:46 ए एम, अगस्त 31
लाभ-उन्नति: 04:34 ए एम से 05:59 ए एम, अगस्त 31
आज के अशुभ समय
राहुकाल- 09:10 ए एम से 10:46 ए एम
यमगण्ड- 01:57 पी एम से 03:33 पी एम
गुलिक काल- 05:58 ए एम से 07:34 ए एम
दुर्मुहूर्त- 05:58 ए एम से 06:49 ए एम, 06:49 ए एम से 07:40 ए एम
भद्रा- 10:46 पी एम से 05:59 ए एम, अगस्त 31
भद्रा का वास- स्वर्ग
दिशाशूल- पूर्व
यमगण्ड- 01:57 पी एम से 03:33 पी एम
गुलिक काल- 05:58 ए एम से 07:34 ए एम
दुर्मुहूर्त- 05:58 ए एम से 06:49 ए एम, 06:49 ए एम से 07:40 ए एम
भद्रा- 10:46 पी एम से 05:59 ए एम, अगस्त 31
भद्रा का वास- स्वर्ग
दिशाशूल- पूर्व
शिववास
भोजन में – 10:46 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में.