Last Updated:
Hyderabad: हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही पर्यटकों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक टॉय ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन पुराने डीजल इंजन की जगह पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में काम करेगी. CSR पहल के तहत …और पढ़ें
हैदराबाद: नेहरू जूलॉजिकल पार्क जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक टॉय ट्रेन को शूरू करने वाला है. यह एक पहल पार्क की लोकप्रिय टॉय ट्रेन जो पिछले 60 साल से पर्यटकों को खासकर बच्चों को मनोरंजक सैर करा रही है उसके साथ जुड़ जाएगी. नई ट्रेन डीजल इंजन के बजाय बिजली से चलेगी, जिससे यह ईको फ्रेंडली शांत और सुगम यात्रा प्रदान करेगी. इसे पर्यटकों को मौजूदा ट्रेन जैसा ही आनंददायक अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
पुरानी ट्रेन भी चलाई जाएगी
मौजूदा ट्रेन जो बच्चों में खासी लोकप्रिय है, उसे हटाया नहीं जाएगा. चिड़ियाघर में भीड़ बढ़ने पर खासकर गर्मी की छुट्टियों, वीकेंड और विशेष आयोजनों के दौरान इसे भी चलाया जाएगा. फिलहाल यह ट्रेन चिड़ियाघर का 20 मिनट का चक्कर लगाती है, जिसमें प्रति सवारी 125 से 130 बच्चे या 90 एडल्ट बैठ सकते हैं. इसके लिए चिड़ियाघर प्रति एडल्ट 80 रुपये और प्रति बच्चे 40 रुपये शुल्क लेता है.
चिड़ियाघर को अपनी पहली टॉय ट्रेन 1968 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL की ओर से गिफ्ट में मिली थी. तब से यह पर्यटकों की सेवा कर रही है. हालांकि पुराने इंजन के कारण इसमें कई तकनीकी समस्याएं आने लगी हैं. पिछले साल इंजन खराब होने के कारण यह ट्रेन करीब चार महीने तक बंद रही थी जिसके बाद मरम्मत कर इसे फिर से चालू किया गया. तेलंगाना चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. सुनील एस. हिरेमठ ने बताया कि हम जल्द ही चिड़ियाघर में इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करेंगे. मौजूदा ट्रेन अभी भी चालू रहेगी, क्योंकि हाल ही में इसकी मरम्मत की गई है. इसलिए, ज्यादा भीड़ वाले दिनों में हम डीजल ट्रेन भी चलाएंगे. अपनी हरित पहलों के तहत चिड़ियाघर ने पहले ही पर्यटकों के लिए 45 बैटरी चालित वाहन शुरू कर दिए हैं, जिनसे पार्क में घूमना और भी सुविधाजनक हो गया है.

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-hyderabads-nehru-zoological-park-will-get-new-eco-friendly-electric-toy-train-local18-ws-kl-9480497.html