Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

uttarakhand hidden and beautiful village dharali | उत्तराखंड जाएं तो धराली गांव का जरूर करें दीदार, खूबसूरत वादियां बना लेंगी दीवाना, यात्रा बन जाएगी यादगार


Uttarakhand Dharali Village: जब भी पहाड़ों पर घूमने की बात आती है तो सबसे पहले उत्तराखंड का नाम आता है. क्योंकि, उत्तराखंड देश के खूबसूरत और प्रमुख पहाड़ी राज्यों की लिस्ट में टॉप पर है. उत्तराखंड को पूरे भारत में ‘देवों की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है. यही वजह है कि उत्तराखंड देश का पर्यटन केंद्र का हब माना जाता है. लेकिन, गलती ये कर देते हैं कि, जब जाते हैं तो देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश या चकराता तक ही सीमित रह जाते हैं. ऐसे में वे कई खूबसूरत जगहों और वादियों का नजारा देखने से वंचित रह जाते हैं. ऐसी ही एक जगह का नाम है धराली गांव.

जी हां, धराली, उत्तराखंड में गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. यह हर्षिल और गंगोत्री के बीच स्थित एक सुंदर गांव है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. धराली की खूबसूरत वादियां आपको दीवाना बना सकती हैं. तो चलिए इस बार उस खूबसूरत, शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह धराली में, जहां प्रकृति अपने असली रूप में मिलती है. यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां आपको जाने पर एक नयापन सा लगेगा. तो आइए जानते हैं इस गांव के बारे में-

धराली गांव की क्या है खासियत?

समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद धराली उत्तरकाशी जिले की सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगहों में से एक है. इस गांव को पूरे उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन और अद्भुत खजाना माना जाता है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार और अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धरली गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इस गांव का शांत और शुद्ध वातावरण भी हर किसी को मोहित कर सकता है. बर्फबारी में यहां जाना आसान नहीं होता है.

पर्यटकों के लिए खास क्यों धराली गांव?

धराली गांव पर्यटकों के लिए किसी हसीन खजाने से कम नहीं है. पर्यटक हिमालय की खूबसूरती से लेकर शांत और एकदम शुद्ध वातावरण में घूमना पसंद करते हैं, तो उनके लिए धराली गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं है. धराली गांव को गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, क्योंकि गर्मियों के दिनों में यहां का तापमान करीब 10°C से 20 °C के बीच ही रहता है. धराली गांव का आकाशीय नजारा भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. धराली गांव अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है.

उत्तराखंड में कहां है धराली गांव?

धराली गांव की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह गांव उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक और राजगढ़ी तहसील में स्थित है. यह खूबसूरत गांव भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि धराली गांव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 218 किमी दूर है. इसके अलावा, धराली गांव, उत्तरकाशी मुख्य जिले से करीब 78 किमी दूर है.

धराली गांव के आसपास घूमने की जगहें

हर्षिल वैली: धराली गांव से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित हर्षिल, उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत और मनमोहक वैली में से एक है. हर्षिल घाटी उत्तराखंड का मुकुट मानी जाती है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं.

गंगोत्री: उत्तराखंड के चार धाम स्थलों में शामिल गंगोत्री, धरली गांव के आसपास में घूमने के लिए एक प्रमुख स्थल है. यहां गंगोत्री का दर्शन करने के बाद हिमालय की खूबसूरती को निहार सकते हैं. गंगोत्री को एक्सप्लोर करने के बाद कुछ ही दूरी पर स्थित गंगनानी जैसी खूबसूरत जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-uttarakhand-famous-hidden-and-beautiful-village-dharali-amazing-treasure-know-its-specialty-ws-kl-9478974.html

Hot this week

Bhopal unique temple। भोपाल का अनोखा जूते चप्पल चढ़ाने वाला मंदिर

Bhopal Unique Temple: नवरात्रि का पर्व पूरे देश...

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...

Topics

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img