Last Updated:
Hyderabad News: हैदराबाद में पहली बार रोपवे परियोजना शुरू की जा रही है, जो ऐतिहासिक गोलकुंडा किले को कुतुब शाही मकबरों से जोड़ेगी. यह आधुनिक सुविधा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ विरासत स्थलों तक सुगम और आकर्षक प…और पढ़ें

जानकारी के अनुसार यह रोपवे 2 किलोमीटर लम्बा होगा जिसमे 6 सीटों वाली आधुनिक केबल कारें यानी रोपवे होगा. इस रोपवे से 10 से 15 मिनट में गोलकुंडा से कुतुब शाही मकबरा तक रोमांच वाला सफर होगा इस रोपवे का किराया प्रति सवारी 100 से 200 रुपये अनुमानित हो सकता है
गोलकुंडा किला और कुतुब शाही मकबरे हैदराबाद के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल हैं. रोपवे से यात्रा करने पर पर्यटकों को इन स्थानों का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा. इन दोनों स्थानों के बीच पहुंचने में समय कम लगेगा और सड़कों पर भीड़ कम होगी यह हैदराबाद की पहली रोपवे सेवा होगी, जिससे शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में नया आयाम जुड़ेगा.
कब होगा निर्माण
इस परियोजना को तेलंगाना सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और इसे 2025-26 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस रोपवे सेवा के शुरू होने के बाद हैदराबाद के पर्यटन और यातायात में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा. यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ropeway-will-connect-qutub-shahi-now-direct-aerial-connection-to-qutub-shahi-tomb-new-history-written-local18-9477299.html