गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के लिए भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की मान्यता है. पंचांग के अनुसार, 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि शुरू होगी और 27 अगस्त को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी.
गणेश चतुर्थी पर बनेंगे 4 शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:57 ए एम से 06:04 ए एम तक
रवि योग: 05:57 ए एम से 06:04 ए एम तक
शुभ योग: प्रात:काल से लेकर दोपहर 12:35 पी एम तक
शुक्ल योग: दोपहर 12:35 पी एम से 28 अगस्त को दोपहर तक
वहां पर एक लकड़ी की चौकी रखें. उस पर एक पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. उसके बाद अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च। श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम।। मंत्र उच्चारण करते हुए गणेश जी का आह्वान करें. फिर गणपति बप्पा का जयकारा लगाकर चौकी पर स्थापित करें.
गणपति बप्पा को मोदक, लड्डू, केला, सेब आदि का भोग लगाएं. इसके बाद गणेश चालीसा और गणेश चतुर्थी व्रत कथा पढ़ें. घी के दीपक से गणेश जी की आरती करें. बप्पा से कष्टों को दूर करने और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें. फिर प्रसाद वितरण करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)