Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

Nude beaches in the world: ये हैं दुनिया के मशहूर सनबाथ बीच और उनके नियम


Sunbath beach in world: काफी लोगों को घूमने-फिरने का शौक होता है. कुछ लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं तो कुछ समुद्री तटों पर एंजॉय करना पसंद करते हैं. देश-दुनिया में कई खूबसूरत समुद्री बीचेज हैं, जहां देसी-विदेशी पर्यटक आराम से लेटकर सनबाथ लेते हैं. इस दौरान लोग तरह-तरह के स्विम कॉस्ट्यूम, बीच कॉस्ट्यूम में नजर आते हैं. लेकिन, कुछ विदेशी पर्यटक ऐसे भी हैं, जो फूहड़, अश्लीलता का प्रदर्शन करने लगते हैं, जिससे आसपास के लोग भी शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक है, जो समुद्री तटों के अलावा मार्केट प्लेस में भी ऐसे कपड़े पहन कर निकलते हैं, जो देखने में सही नहीं लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामान आया है फ्रांस में, जहां के मेयर ने लोगों को शहर में स्विमसूट पहनकर घूमने पर चेतावनी दे डाली. यह चेतावनी लेस सैबल्स ड’ओलोन (Les Sables d’Olonne) के मेयर यानिक मोरो (Yannick Moreau) द्वारा दी गई है, जिन्होंने फेसबुक पोस्ट में घोषणा की कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर ‘आर्ध नग्न’ पकड़ा जाता है तो उसे €150 ($175) का जुर्माना लगाया जाएगा.

मेयर ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह सबलाइस (Sablais) के लोगों के सम्मान की बात है, जो नहीं चाहते कि हम घर में आधे नग्न घूमें. यह हमारे बाजारों, दुकानों और सड़कों में भी एक बुनियादी सार्वजनिक स्वच्छता नियम है. अगर कोई अपने एब्स दिखाना चाहता है, तो वे समुद्र तटों का उपयोग कर सकते हैं. साल दर साल, अशिष्टता और सामान्य समझ की कमी बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वच्छता और शिष्टाचार के बुनियादी नियमों को याद दिलाना बहुत जरूरी था.

दुनिया में कहां-कहां है सनबाथ बीच
दुनिया भर में कई ऐसे समुद्र तट हैं, जहां लोग अर्ध नग्न, बिना कपड़ों के आराम करते हैं. समुद्र के किनारे रेत पर धूप में लेटकर सनबाथ लेते हैं. ऐसे बीच को न्यूड बीच भी कहा जाता है. हालांकि, काफी विदेशी सैलानियों के लिए ये एक कॉमन बात है, लेकिन कुछ लोग इससे असहज महसूस करते हैं. हालांकि, इनके कुछ नियम और शिष्टाचार भी हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. जानते हैं कहां-कहां हैं देश-विदेश में फेमस सनबाथ या न्यूड बीच और उनके कुछ नियम…

सनबाथ बीच के नियम
-हर न्यूड बीच के अपने अलग नियम होते हैं. जरूरी नहीं कि यहां जाकर न्यूड या सेमी न्यूड घूमना ही है. आप कपड़े पहन सकते हैं या नहीं भी पहन सकते हैं.

-हां, न्यूड बीच है तो इसके ये अर्थ नहीं कि आप अश्लील हरकतें करें. यौन गतिविधियों में शामिल हो जाएं. कई देशों में ऐसा करने पर कार्रवाई या गिरफ्तारी हो सकती है.

-न्यूड बीच पर जाकर आप बिना अनुमति किसी की फोटो भी नहीं ले सकते हैं. दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी होता है.

मशहूर सनबाथ बीच (Sunbath beach in world)
– फ्रांस का Cap d’Agde दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध न्यूड रिसॉर्ट्स में से एक है. वहीं, फ्लोरिडा, अमेरिका का Haulover Beach एक मशहूर क्लोदिंग ऑप्शनल बीच है. ये बीच मियामी के पास स्थित है. Playa Zipolite भी एक ऐसा समुद्र तट है, जो क्लोदिंग फ्री है. यह मेक्सिको के ओक्साका राज्य में है. ब्राजील के सांता कैटरिना स्थित Praia do Pinho एक न्यूड बीच है. ग्रीस का बनाना बीच भी मशहूर है.

भारत में भी हैं ऐसे सनबाथ बीच? (Sunbath Beaches In India)
देश में आधिकारिक तौर पर कोई भी न्यूड बीच नहीं है, लेकिन कुछ तटों पर बिना कपड़ों के लोग देखे जा सकते हैं. हालांकि, इन बीचेज पर विदेशी पर्यटकों की संख्या ही अधिक नजर आती है. भारत में कुछ बीचेज जहां आते हैं विदेशी पर्यटक अधिक-

गोवा स्थित ओजरान बीच विदेशी पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय है. यह समुद्र तट बहुत शांत है. यहां के अंजुना बीच पर भी आपको कुछ पर्यटक टॉपलेस सनबाथ लेते दिख जाएंगे. कर्नाटक का ओम बीच भी ऐसा ही है. यहां किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं है. आराम से सनबाथ का मजा ले सकते हैं. केरला स्थित मरारी बीच भी सुंदर और शांत समुद्री तटों में शामिल है. यदि आपको शोर-शराबा पसंद नहीं है तो आप यहां जा सकते हैं. गोकर्ण का पैराडाइज बीच पर भी आप सनबाथ का मजा ले सकते हैं.

नोट: देश में पब्लिक एरिया में अश्लील हरकतें करना, सेमी-न्यूड, न्यूड घूमना गैरकानूनी है. ऊपर बताए गए देश के इन समुद्री तटों पर बिना कपड़ों के आराम करना पर्सनल चॉयस है ना कि अनिवार्य है. यहां जाने से पहले सभी नियमों का पालन करना भी जरूरी है. यहां आकर तस्वीरें, वीडियों आप नहीं बना सकते हैं वरना आप पर सख्त कर्रवाई भी हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-famous-sunbath-beach-in-world-name-and-their-rules-france-island-nudist-beach-no-need-to-wear-clothes-some-indian-unexplored-amazing-beaches-in-hindi-ws-kl-9470750.html

Hot this week

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img