Sunday, October 5, 2025
25.5 C
Surat

दो-तीन मिनट में तैयार, ये तीन चीजें सुबह खाने से बढ़ेगी एनर्जी और दिनभर बनी रहेगी ताजगी, जानें टिप्स – Uttar Pradesh News


Last Updated:

गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या की वजह से कई लोग आलस और थकान का शिकार हो जाते हैं और थोड़ा सा भी काम करने के बाद ऊर्जा रहित महसूस करते हैं. ऐसे में अगर सुबह-सुबह दो-तीन चीजें जैसे भीगा हुआ चना, मूंगफली और मूंग खा ली जाएं, तो आलस और थकान दूर हो जाती है. इसके साथ-साथ शरीर को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं.

chana

आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव Bharat.one से बताते हैं कि प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स आमतौर पर हर भारतीय रसोई में मौजूद होता है. यह सोर्स है चना और मूंग की दाल. मूंग की दाल की खासियत यह है कि यह पचने में बहुत आसान होती है और पोषण से भरपूर होती है.

chana dana

पाचन तंत्र को मजबूत करने के मामले में मूंग की अपेक्षा चना भी कम नहीं है, जो पोषक तत्वों का खजाना होता है. यही वजह है कि बहुत से लोग मूंग की दाल को अंकुरित करके खाना पसंद करते हैं.

bhigoya chana

डॉ नेहा गोयल बताती हैं कि चना और मूंग के साथ अगर रात में हम कच्ची मूंगफली भिगो देते हैं और उसे सुबह-सुबह खा लेते हैं, तो हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी महसूस नहीं होती और प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसका असर हमारे शरीर पर सकारात्मक रूप से पड़ता है.

chana

डॉ नेहा गोयल बताती हैं कि कुछ लोग मूंग की दाल के साथ काले चने भी नियमित रूप से भिगोते हैं और फिर दोनों का साथ में सेवन करते हैं. एक साथ मूंग की दाल और चना खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. चना और मूंग का कंबीनेशन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

moongfali

अंकुरित चना और मूंग में अच्छी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस, विटामिन C और B ग्रुप के विटामिन्स पाए जाते हैं. इन पोषक तत्वों के असर से शरीर की सारी एक्टिविटीज़ पर पॉजिटिव असर पड़ता है.

chana moongfali

कुछ लोगों को भिगोया हुआ चना, मूंग और मूंगफली हमेशा पसंद नहीं आता और वे इसे खाने से बचते हैं, लेकिन अगर इसमें थोड़ी सी प्याज, एक मिर्च, नमक और नींबू का रस मिला दिया जाए तो यह काफी स्वादिष्ट हो जाता है और इसे आसानी से खाया जा सकता है.

chana

अंकुरित चना, कच्ची मूंगफली और मूंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं. इनमें मौजूद फाइबर और नेचुरल एंजाइम भोजन को आसानी से पचाने में मदद करते हैं और ये कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं.

chana

जिन लोगों को ब्लड शुगर और दिल से जुड़ी बीमारी है, उनके लिए अंकुरित मूंग और चना किसी वरदान से कम नहीं हैं. इन दोनों में मौजूद सॉल्युबल फाइबर ब्लड में शुगर के अब्जॉर्प्शन की प्रक्रिया को धीमा करता है, जिससे शुगर लेवल स्थिर बना रहता है.

homelifestyle

सुबह-सुबह बस ये तीन चीजें खाएं, आलस और थकान से मिलेगा छुटकारा, जानें टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-sprouted-chana-moongfali-benefits-protein-fiber-help-control-blood-sugar-energy-know-more-local18-ws-kl-9566054.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img