Last Updated:
Lunar eclipse-2025 : साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण खास खगोलीय स्थिति लेकर आ रहा है. इस दौरान शनि की राशि में चंद्रमा पर राहु की छाया पड़ेगी, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर दिखेगा. ज्योतिष के अनुसार, यह संय…और पढ़ें
साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण न्याय के देवता शनिदेव की राशि कुंभ के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा, जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से पड़ेगा. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण के बाद किन राशियों के जातकों की किस्मत बदल सकती है.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह ग्रहण न्याय के देवता शनि की राशि कुंभ और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. खास बात यह है कि ग्रहण के समय चंद्रमा और राहु एक साथ कुंभ राशि में विराजमान होंगे. ऐसे में कुछ राशि वालों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आर्थिक लाभ की प्राप्ति संभव है. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव मिथुन, धनु और मकर राशि के जातकों पर सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, व्यापार में तरक्की होगी, सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, कोर्ट-कचहरी के मामलों में सकारात्मक परिणाम आएंगे, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और हर मनोकामना पूरी होगी.
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए यह समय खुशखबरी वाला होगा. सकारात्मक वातावरण रहेगा, रिश्ते पहले से मजबूत होंगे, कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी और लोग प्रशंसा करेंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-chandra-grahan-2025-effect-of-conjunction-of-moon-rahu-in-saturn-sign-aquarius-on-3-zodiac-signs-local18-9567603.html