Wednesday, October 8, 2025
27 C
Surat

Ring Finger Palmistry : रिंग फिंगर का आकार और बनावट बताती है कैसे इंसान हैं आप! जानें भविष्य में आएगा पैसा या रहेगी हालत खराब


Last Updated:

Anamika Ungli Ka Rahasya : किसी व्यक्ति के सारे राज नहीं खोलता बल्कि उसके अंगों की बनावट देखकर भी उसके व्यक्तित्व के बारे में आसानी से जान सकते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अनामिका उंगली को देखकर आप सामने …और पढ़ें

रिंग फिंगर से जान सकते हैं कैसे इंसान हैं आप! भविष्य में आएगा पैसा या नहीं
Ring Finger Length Personality : हर व्यक्ति के व्यक्तित्व, रहन-सहन, काम करने का तरीका और हाव-भाव अलग-अलग होता है. सिर्फ बातचीत का तरीका ही नहीं आप उंगली की बनावट को देखकर सामने वाले के भविष्य के बारे में जान सकते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, आप अनामिका उंगली से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. अनामिका उंगली को इंग्लिश में रिंग फिंगर भी कहा जाता है, जो हाथ की सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठा उंगली के पास होती है. आप अनामिका उंगली की बनावट को देखकर यह भी जान सकते हैं, कि उस व्यक्ति पर पैसा होगा या नहीं. आइए अनामिका उंगली के रहस्य के बारे में जानते हैं.

रिंग फिंगर पर खड़ी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अनामिका उंगली पर एक खड़ी रेखा होती है, जो उंगली के पहले पोर तक जाती है. ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं और अच्छे बिजनेस मैन बनते हैं. ये किसी भी तरह के सौदे में माहिर होते हैं, इसलिए इनके लिए बिजनेस सबसे अच्छा रहता है. ये भावनाओं को भी महत्व देते हैं, लेकिन तर्क को आगे रखते हैं. अगर किसी व्यक्ति की कलाई पर खड़ी नसें दिखाई देती हैं, तो वे बहुत खुशमिजाज वाले होते हैं. वे जहां भी जाते हैं, उनके आस-पास का वातावरण खुशनुमा हो जाता है. वे सभी कार्यों को अपने उत्साह से देख और पूरा कर पाते हैं.

लंबी रिंग फिंगर

कुछ लोगों की अनामिका उंगली उनकी तर्जनी उंगली से लंबी होती है. ऐसे लोग प्यार और जुनून से भरपूर होते हैं. ये खुशहाल जीवन में विश्वास करते हैं और उसी दिशा की तरफ काम भी करते हैं. परिवार और जीवनसाथी को किसी चीज की कमी ना हो, इसके लिए वे सभी प्रयास करते हैं. इनके अंदर धन कमाने की चाह बहुत ज्यादा होती है और नौकरी व बिजनस में अच्छा नाम भी कमाते हैं.

छोटी रिंग फिंगर

कुछ लोगों की अनामिका उंगली छोटी होती है. ऐसे लोग स्वभाव से अच्छे होते हैं, लेकिन अक्सर बुरी संगति में पड़ जाते हैं. वे बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय ले लेते हैं और कोई भी काम कर देते हैं. कई बार इन छोटी-छोटी वजहों से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन लोगों को अपने व्यवहार और बातों पर नियंत्रण नहीं होता है, जिसकी वजह से ये मुश्किलों में फंस जाते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रिंग फिंगर से जान सकते हैं कैसे इंसान हैं आप! भविष्य में आएगा पैसा या नहीं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ring-finger-personality-test-your-ring-finger-length-shape-will-tell-personality-and-future-anamika-ungli-se-jane-bhavishya-ws-kl-9566630.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img