Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

ये है दिल्ली के बेस्ट कैफे, LGBTQ कम्युनिटी को देते हैं सेफ और वेलकमिंग माहौल, जानिए कहां जाएं


Last Updated:

दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में LGBTQ समुदाय के लिए अब सुरक्षित और स्वागतपूर्ण जगहों की संख्या बढ़ रही है. जहां एक तरफ कई जगहों पर अभी भी सामाजिक बंदिशें दिखाई देती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ खास कैफे ऐसे भी हैं जो इस समुदाय का खुले दिल से स्वागत करते हैं. ये कैफे न सिर्फ एक सुरक्षित स्पेस मुहैया कराते हैं, बल्कि अपने अनोखे माहौल, शानदार खाने और समावेशी सोच के जरिए LGBTQ लोगों को खुद को सहज महसूस करने का मौका देते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के कुछ ऐसे ही LGBTQ फ्रेंडली कैफे के बारे में….

LGBTQ restaurants

ऐसी बहुत सी जगह होती है जहां पर LGBTQ समुदाय के लोगों के जाने पर रोक होती है. वहीं ऐसी भी जगह हैं जहां उनका खुले दिल से स्वागत किया जाता है. आइए जानते हैं दिल्ली के LGBTQ फ्रेंडली कैफे के बारे में.

किट्टी सू

यह एक पार्टी प्लेस है. जिन लोगों को क्लबिंग और पार्टी पसंद है, उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. हर गुरुवार को यह कैफे विशेष कार्यक्रम आयोजन करता है. इसे दिल्ली के बेस्ट नाइट क्लब में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि यह कैफे LGBTQ समुदाय के लोगों का स्वागत करता है. LGBTQ कपल इस कैफे में बिना किसी झिझक और संकोच के जा सकते हैं.

Rose Cafe

डाइन-आउट के लिए सुंदर इंटिरियर से सजाया गया यह कैफे एक बेहतरीन विकल्प है. LGBTQ कपल यहां बिना किसी संकोच और झिझक के क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, क्योंकि यह एक जेंडर फ्रेंडली कैफे है. यह कैफे 264, वेस्टेंड मार्ग, बटरफ्लाई पार्क, सैय्यद उल अजायब एक्सटेंशन, साकेत, नई दिल्ली में स्थित है.

Red Bricks Cafe

अच्छा खाना, अनोखी सजावट और बढ़िया माहौल – चंपा गली में स्थित रेड ब्रिक्स कैफे दिल्ली में खाने के शौकीनों के लिए एक शानदार जगह है. इस कैफे की खास बात है इसका यूनिक मेनू और LGBTQ फ्रेंडली माहौल. लाल ईंटों से बना यह कैफे न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि LGBTQ कपल्स के लिए भी एक सुरक्षित और स्वागत भरी जगह है. डेट हो या रिलैक्स टाइम, यहां का वातावरण हर किसी को खास महसूस कराता है.

Jugmug Thela

साकेत की एक शांत गली में स्थित जगमग ठेला कैफे LGBTQ समुदाय के लोगों का खुले दिल से स्वागत करता है. देहाती अंदाज़, अजीब सी शांति और सुकून भरे माहौल के चलते यह जगह हर किसी को बार-बार खींच लाती है. खास तौर पर चाय के शौकीनों के लिए यहां की मसाला चाय एक बेहतरीन अनुभव देती है. लकड़ी की सीटों, लटकते लालटेन और हरियाली से घिरा यह कैफे एक सुखद और आरामदायक वातावरण प्रदान करता है, जो हर विज़िट को यादगार बना देता है.

Summer House Cafe

अरबिंदो प्लेस में स्थित समर हाउस कैफे LGBTQ समुदाय के उत्सवों का आयोजन करने के लिए जाना जाता है. यह जगह अमेरिकी और पश्चिमी व्यंजनों के शानदार मिश्रण, लाइव शो और बेहतरीन पेय विकल्पों के कारण भी बेहद लोकप्रिय है. यहां का माहौल बेहद एनर्जेटिक और वाइब्रेंट होता है, जो इसे पार्टी और सोशल गैदरिंग के लिए परफेक्ट बनाता है. इस कैफे तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज़ खास है.

Q Cafe

दिल्ली के महरौली स्थित कुतुब मीनार इलाके में मौजूद Q Cafe LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए एक सुरक्षित और स्वागतपूर्ण जगह है. यहां आप बिना किसी झिझक और चिंता के अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. यह कैफे अपने कंफर्टेबल माहौल और फ्रेंडली स्टाफ के लिए जाना जाता है, जो इसे LGBTQ कपल्स के लिए परफेक्ट स्पॉट बनाता है.

homedelhi

ये कैफे सिर्फ खाने के लिए नहीं, LGBTQ कम्युनिटी के लिए भी हैं खास, जानें कैसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/delhi/delhi-best-cafes-lgbtq-safe-welcoming-environment-know-location-and-more-local18-ws-l-9457284.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img