जरूरी सामग्री
बेसन – 2 कप
घी – तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में
चीनी – 1 कप
पानी – ¾ कप
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
नारंगी या केसरिया फूड कलर – 1 चुटकी (इच्छानुसार)
बारीक कटे हुए पिस्ता या बादाम – सजावट के लिए
लौंग या चांदी का वर्क – गार्निशिंग के लिए
पहला स्टेप – घोल तैयार करनासबसे पहले बेसन को छलनी से छान लें, ताकि उसमें कोई गाठ न रहे. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पतला घोल बना लें. ध्यान रहे कि घोल इतना होना चाहिए कि छलनी से गिरते वक्त छोटे-छोटे बूंदी के दाने बनें. अगर आप चाहें तो घोल में हल्का सा फूड कलर मिला सकते हैं जिससे लड्डू बाजार जैसे दिखें.
दूसरा स्टेप – बूंदी तलनाकढ़ाही में पर्याप्त मात्रा में घी गर्म करें. जब घी मध्यम आंच पर गर्म हो जाए तो बूंदी बनाने के लिए छेद वाली करछी या झारे का इस्तेमाल करें. झारे को कढ़ाही के ऊपर रखें और उसमें बेसन का घोल डालते जाएं. घोल नीचे गिरते ही छोटे-छोटे बूंदी के दाने घी में तलने लगेंगे. इन्हें हल्का सुनहरा होते ही निकाल लें. इसी तरह सारा घोल खत्म होने तक बूंदी तैयार कर लें.
चौथा स्टेप – बूंदी और चाशनी मिलानातलकर तैयार की हुई बूंदी को गर्म-गर्म चाशनी में डाल दें और अच्छे से मिलाएं. ताकि हर दाना चाशनी में अच्छे से भीग जाए.
खास टिप्स
लड्डू हमेशा गुनगुने मिश्रण से ही बनाए जाते हैं, वरना वे बिखर जाएंगे.
अगर चाशनी ज्यादा गाढ़ी हो जाए तो थोड़ा गर्म पानी डालकर उसे पतला करें.
स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए आप चाशनी में गुलाब जल या केसर भी मिला सकते हैं.
मोतीचूर के लड्डू बनाना मुश्किल काम नहीं है, बस थोड़ी सी सावधानी और सही स्टेप्स अपनाने की जरूरत है. घर पर बने ये लड्डू स्वाद और शुद्धता में इतने बेहतरीन होते हैं कि हलवाई के बनाए लड्डू भी फीके पड़ जाएंगे. चाहे त्योहार हो, शादी-ब्याह या कोई खास अवसर, अपने हाथों से बनाए मोतीचूर के लड्डू सबके दिल जीत लेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-soft-and-perfect-motichoor-laddu-at-home-in-just-5-easy-steps-know-motichoor-laddu-recipe-local18-9568368.html