Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Jamshedpur Top 5 Dialysis Centers: जमशेदपुर के ये हैं टॉप 5 डायलिसिस सेंटर, यहां सस्ते में होता है इलाज


Last Updated:

Jamshedpur Health News: जमशेदपुर में Brahmanand Narayana, Steel City Clinic, नेफ्रोप्लस बारीडी, TMH और MGM Medical College में किफायती डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है, गरीबों को MGM में मुफ्त सेवा मिलती है.

हेल्थ

जमशेदपुर के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब डायलिसिस कराने के लिए उन्हें न ही ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और न ही दूसरे शहरों का रुख करना होगा. शहर में कई ऐसे सेंटर हैं. जहां कम पैसों में उच्चस्तरीय सुविधा मिल रही है. आइए जानते हैं टॉप 5 डायलिसिस सेंटर के बारे में.

हेल्थ

ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी डायलिसिस सेंटर भालुबासा: यह सेंटर नारायण हेल्थ नेटवर्क का हिस्सा है और यहां आधुनिक मशीनों के साथ अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में डायलिसिस होता है. अस्पताल को NABH की मान्यता प्राप्त है. यह Sai Jumbo Tower, भालुबासा में स्थित है. यहां एक सत्र का खर्च लगभग 4,000 रुपये आता है. सुविधाओं और विशेषज्ञता के लिहाज से यह शहर का एक भरोसेमंद सेंटर है.

हेल्थ

स्टील सिटी क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के साथ साझेदारी में चल रहा यह सेंटर देशभर में फैले नेफ्रोप्लस नेटवर्क का हिस्सा है. यहां मरीजों को टीवी, वाई-फाई और स्नैक्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. बिष्टुपुर के यशकमल कॉम्प्लेक्स में स्थित इस सेंटर पर डायलिसिस की लागत 2,500 से 5,000 रुपये के बीच है. यह गुणवत्ता और सेवा के लिए जाना जाता है.

हेल्थ

नेफ्रोप्लस डायलिसिस सेंटर बारीडी: यह सेंटर मर्सी हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में संचालित होता है और मरीजों के लिए एक और किफायती विकल्प है. यहां भी नेफ्रोप्लस की आधुनिक सुविधाएं और पैकेज उपलब्ध है. बारीडीह के कदानी रोड पर स्थित यह सेंटर लगभग 2,500 से 5,000 रुपये में डायलिसिस सेवा प्रदान करता है. इसकी लोकेशन और वातावरण मरीजों के लिए सुविधाजनक माने जाते हैं.

हेल्थ

शहर का सबसे बड़ा और पुराना मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, TMH भी नेफ्रोलॉजी विभाग के तहत डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराता है. इसकी पहचान गुणवत्ता और किफायत दोनों के लिए है. यहां डायलिसिस का खर्च लगभग 1,200 रुपये प्रति सत्र होता है. जिन मरीजों को अच्छे इलाज के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखना है, उनके लिए यह एक उत्कृष्ट विकल्प है.

मेडिकल

MGM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सरकारी स्तर पर मरीजों के लिए यह सबसे बड़ा सहारा है. PPP मॉडल पर चलने वाले इस अस्पताल में गरीब और बीपीएल परिवारों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाती है. वहीं, अन्य मरीजों के लिए भी बहुत कम शुल्क तय किया गया है. डिमना स्थित यह अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहा है.

homelifestyle

जमशेदपुर के ये हैं टॉप 5 डायलिसिस सेंटर, यहां सस्ते में होता है इलाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-top-5-dialysis-centers-jamshedpur-revealed-for-patient-relief-health-news-local18-ws-l-9568951.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img