Tuesday, September 30, 2025
26 C
Surat

chandra grahan 2025 in Shani rashi kumbh and purva bhadrapada nakshatra on 7 September Know chandra grahan sutak kaal 2025 | 7 सितंबर को शनि की राशि में चंद्र ग्रहण, दोपहर से सूतक काल शुरू, 3 राशियों के लिए लाभ की सौगात


पितृपक्ष का पहला दिन यानी भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस दिन साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण भारत में नजर आएगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. पितृपक्ष में चंद्रग्रहण आना पितरों की तृप्ति और श्राद्ध कर्मों पर विशेष प्रभाव डालता है और ग्रहण काल में किए गए दान-पुण्य का फल अनंत गुना होता है. यह ग्रहण खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस ग्रहण का बल्ड मून कहा जाएगा क्योंकि इस दिन चंद्रमा लालिमा लिए नजर आने वाला है.

कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चंद्र ग्रहण

साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को लगने वाला है. यह ग्रहण शनि की राशि कुंभ और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में घटित होने वाला है. इस समय राहु और चंद्रमा दोनों कुंभ राशि में रहने वाले हैं, जिससे जातकों के लिए मानसिक तनाव, सामाजिक असहमति और वैचारिक संघर्ष बढ़ सकते हैं. वहीं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं, इस नक्षत्र पर ग्रहण पड़ने से धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न, परिवारिक विवाद और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पितृपक्ष 2025 में दो ग्रहण

इस बार पितृपक्ष 2025 में दो ग्रहण पड़ने वाले हैं. पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण है, जो 7 सितंबर को लगेगा और दूसरा सूर्य ग्रहण है, जो 21 सितंबर को लगेगा. साथ ही पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और समापन 21 सितंबर को होगा. पितृपक्ष में चंद्रग्रहण आना पितरों की तृप्ति और श्राद्ध कर्मों पर विशेष प्रभाव डालता है. ग्रहण काल में किए गए दान-पुण्य का फल अनंत गुना होता है. लेकिन ग्रहण के दौरान श्राद्ध कर्म नहीं किए जाते, केवल ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान, दान और तर्पण करना उत्तम माना गया है. पितृपक्ष में होने वाली दो बड़ी खगोलीय घटना 100 साल बाद हो रही है, जहां पितृ पक्ष की शुरुआत और समापन ग्रहण के साथ हो रही है.

9 घंटे पहले सूतक काल शुरू

चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, इस दृष्टि से 7 सितंबर को लगने वाले ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और रात में ग्रहण के मोक्षकाल यानी समापन तक रहेगा. सूतक काल में खाना-पीना, मल-मूत्र त्याग के बाद स्नान किए बिना पूजा वर्जित है. गर्भवती स्त्रियों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ सकता है. इस समय धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस समय जप, तप, पाठ और ध्यान अत्यंत फलदायी होते हैं.

चंद्र ग्रहण का समय – 7 सितंबर, रात में 9:57 से मध्यरात्रि 1:26 मिनट तक.
ग्रहण की कुल अवधि – 3 घंटे 29 मिनट

यहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

भारत के अलावा इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली समेत यूरोप के कई देशों में देखा जा सकता है. साथ ही अफ्रीका के अधिकतर देश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण रक्तवर्ण चंद्रमा दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण को ब्लड मून कहा जा रहा है.

चंद्र ग्रहण 2025 तीन राशियों के लिए

चंद्रग्रहण 2025 मिथुन राशि के लिए शुभ
मिथुन राशि वालों के जीवन में चंद्र ग्रहण 2025 से नए आयाम जुड़ेंगे और आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. इस ग्रहण के प्रभाव से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए रास्ते खुलेंगे. लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बेहतर स्थिति बनेगी और धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी. नौकरी व व्यपारा करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी.

चंद्रग्रहण 2025 धनु राशि के लिए शुभ
धनु राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण 2025 शुभ रहने वाला है. धनु राशि वाले नौकरी पेशा जातकों के करियर में नई उड़ान मिलने वाली है और ऑफिस में आपका सिक्का चलेगा. बिजनस में आपकी योजनाएं सफल होंगी. सिंगल जातकों के लिए विवाह के अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और इस राशि के लोग धार्मिक कार्यों से लोगों का दिल जीत पाएंगे.

चंद्रग्रहण 2025 मकर राशि के लिए शुभ
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 2025 मकर राशि वालों के लिए बेहतर स्थितियां बनाने वाला है. मकर राशि वाले नौकरी और बिजनेस में बेहतरीन सुधार होने वाला है, आपके लिए उन्नति की आंधी चलेगी. ग्रहण के शुभ प्रभाव से आय के नए स्रोत बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी समस्याएं धीरे धीरे खत्म होती जाएंगी और हर कदम पर भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-2025-in-shani-rashi-kumbh-and-purva-bhadrapada-nakshatra-on-7-september-know-chandra-grahan-sutak-kaal-2025-and-lunar-eclipse-lucky-for-mithun-dhanu-and-makar-rashi-ws-kl-9570305.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img