अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने में भले ही स्वादिष्ट लगता है लेकिन सेहत के लिए जहर से कम नहीं है. एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर डालती है. इससे पुरुषों की यौन सेहत यानी sexual health के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. जर्नल सेल मेटाबॉलिज्म की स्टडी को द इकोनॉमिक टाइम्स ने छापा है.
बता दें कि, सबसे सटीक डेटा प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों ने 43 पुरुषों पर सर्वे किया है. जिन पुरुषों ने उम्र, वजन, लंबाई और एक्टिविटी लेवल के अनुसार अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाया, उनका वजन और बॉडी फैट उन लोगों की तुलना में ज्यादा बढ़ा, जिन्होंने हेल्दी फूड खाया. इनके मेटाबॉलिक रेट पर भी असर पड़ा. इस स्टडी के लिए 20 से 35 साल की उम्र के 43 हेल्दी पुरुषों को शामिल किया गया था.जिन्होंने तीन सप्ताह तक दोनों डाइट्स का पालन किया, जिसमें तीन महीने का ‘वॉशआउट’ अंतराल था.

रिसर्च में पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर
पुरुषों पर फर्टिलिटी पर भी पड़ता है असर
अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड का सेक्स हार्मोन्स पर भी असर
इन पुरुषों में स्पर्म मोटिलिटी (sperm motility) भी कम हो गई. माना जाता है कि इसका कारण एक केमिकल cxMINP हो सकता है. ये एंडोक्राइन डिसरप्टर्स (endocrine-disruptors) हार्मोन लेवल में बड़े बदलाव ला सकते हैं. इस वजह से अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड से वजन बढ़ने के साथ-साथ सेक्स हार्मोन्स पर भी बुरा असर पड़ता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ultra-processed-food-harms-mens-fertility-eating-too-much-will-reduce-sperm-quality-study-reveals-ws-kln-9570268.html