Last Updated:
Moringa Powder Benefits: मोरिंगा पाउडर एक नेचुरल सुपरफूड है, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ा सकता है. यह पाउडर वजन कम करने और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसे रोज दूध या पानी के साथ लिया जा सकता है.

मोरिंगा पाउडर लेने के लिए इसे आप दूध, दही या पानी में मिला सकते हैं. दिन में एक से दो चम्मच मोरिंगा पाउडर लेना पर्याप्त होता है. शुरू में थोड़ा कम लें और धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाएं. ज्यादा मात्रा लेने से पेट में हल्की समस्या हो सकती है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेकर ही मोरिंगा पाउडर लेना चाहिए. मोरिंगा पाउडर शरीर को कई बीमारियों से बचाता है. इसके नियमित सेवन से आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा, वजन नियंत्रित रहेगा और दिल भी मजबूत होगा. हालांकि मोरिंगा पाउडर का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-health-benefits-of-moringa-powder-boost-immunity-control-diabetes-moringa-powder-ke-fayde-ws-l-9570334.html