Last Updated:
गैस, ब्लोटिंग और मोटापा दूर करने के लिए गुनगुना पानी नींबू, दालचीनी की चाय, अदरक की चाय, एप्पल साइडर विनेगर ड्रिंक और कैमोमाइल टी रात में फायदेमंद हैं.

यहां हम आपको बता रहे हैं 5 आसान और असरदार ड्रिंक्स, जिन्हें सोने से पहले पीने से आपका पाचन सुधरेगा, ब्लोटिंग कम होगी और फैट बर्निंग भी तेज़ हो जाएगी…
2. दालचीनी की चाय- दालचीनी ब्लड शुगर को बैलेंस करती है, जिससे रात में बार-बार भूख लगने की समस्या नहीं होती. इसके अलावा यह फैट बर्निंग को भी तेज करती है. इसे बनाने के लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर या 1 दालचीनी की स्टिक डालकर 5 मिनट उबालें। गुनगुना होने पर सोने से आधा घंटा पहले पिएं.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-5-drinks-at-night-reduce-gas-bloating-and-obesity-ws-ekl-9570444.html