Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Kalonji Benefits Magical Black Seeds for Health | कलौंजी का सेवन करने के चमत्कारी फायदे


Last Updated:

Kalonji Khane Ke Fayde: कलौंजी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और डायबिटीज कंट्रोल हो सकती है. कलौंजी को स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

ये छोटे-छोटे बीज दवाओं से ज्यादा असरदार ! सिर्फ एक चुटकी खाली पेट करें सेवनकलौंजी खाने से पेट की सेहत सुधर सकती है.
Health Benefits of Kalonji: कलौंजी छोटे-छोटे काले बीज होते हैं, जिन्हें अंग्रेजी में निगेला सीड्स (Nigella Seeds) कहा जाता है. कलौंजी का खानपान में खूब इस्तेमाल किया जाता है. कलौंजी को अचार में भी डाला जाता है. कलौंजी न सिर्फ खाने-पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इन छोटे-छोटे बीजों में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में इसे बहुत ही चमत्कारी औषधि माना गया है. इसका नियमित रूप से सेवन करने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप बार-बार बीमार पड़ते हैं या सर्दी-खांसी जल्दी हो जाती है, तो रोज सुबह खाली पेट एक चुटकी कलौंजी पानी के साथ लेने से फायदा मिल सकता है. यह शरीर में संक्रमण से लड़ने की ताकत बढ़ाती है और आपको कई वायरल व बैक्टीरियल बीमारियों से बचाती है. जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए भी कलौंजी फायदेमंद है. यह शरीर की चर्बी को कम करने में मदद करती है और मेटाबॉलिज्म को तेज करती है. खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद के साथ कलौंजी पाउडर मिलाकर पीना लाभकारी है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी कलौंजी लाभकारी है. कलौंजी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक है. टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बेहद लाभकारी है. साथ ही यह हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करने में मदद करता है. रोज थोड़ी मात्रा में कलौंजी लेने से शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता बेहतर होती है और दिल की बीमारियों का खतरा भी घटता है. कलौंजी का तेल बालों के झड़ने को रोकता है और नए बाल उगाने में मदद करता है. इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.

कलौंजी त्वचा की झाइयां, दाग-धब्बे और मुंहासों को भी दूर करने में कारगर है. इसके पावरफुल एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखते हैं. स्किन के लिए यह एक नेचुरल क्लीनर है. अगर आपको गैस, कब्ज या बदहजमी की समस्या रहती है तो कलौंजी आपके लिए रामबाण इलाज हो सकती है. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और पेट में गैस बनने से रोकती है. खाने के बाद आधा चम्मच कलौंजी गर्म पानी के साथ लेने से पेट की जलन और भारीपन से राहत मिलती है. इसे नियमित रूप से लेने से पेट की सेहत सुधरती है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये छोटे-छोटे बीज दवाओं से ज्यादा असरदार ! सिर्फ एक चुटकी खाली पेट करें सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-surprising-health-benefits-of-eating-kalonji-daily-good-for-skin-and-hair-kalonji-khane-ke-fayde-ws-el-9570477.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img