Last Updated:
Kalonji Khane Ke Fayde: कलौंजी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और डायबिटीज कंट्रोल हो सकती है. कलौंजी को स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

कलौंजी त्वचा की झाइयां, दाग-धब्बे और मुंहासों को भी दूर करने में कारगर है. इसके पावरफुल एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखते हैं. स्किन के लिए यह एक नेचुरल क्लीनर है. अगर आपको गैस, कब्ज या बदहजमी की समस्या रहती है तो कलौंजी आपके लिए रामबाण इलाज हो सकती है. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और पेट में गैस बनने से रोकती है. खाने के बाद आधा चम्मच कलौंजी गर्म पानी के साथ लेने से पेट की जलन और भारीपन से राहत मिलती है. इसे नियमित रूप से लेने से पेट की सेहत सुधरती है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-surprising-health-benefits-of-eating-kalonji-daily-good-for-skin-and-hair-kalonji-khane-ke-fayde-ws-el-9570477.html