Sunday, September 28, 2025
27.5 C
Surat

Bihar Island: बिहार का ये आईलैंड, थाइलैंड को देता है टक्कर, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक, यहां गंगा के बीचो-बीच हैं 3 पहाड़ – Bihar News


भागलपुर: यदि आप भागलपुर को केवल सिल्क के लिए जानते हैं, तो आप इसके बारे में अधूरे हैं. यह केवल सिल्क, जर्दालु या कतरनी के लिए नहीं, बल्कि तपोभूमि और पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें देखकर आप आनंदित हो उठेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

कहलगांव का अद्भुत पर्यटन स्थल

विशेष रूप से कहलगांव क्षेत्र की बात करें तो यह पर्यटन स्थल के लिए काफी खास है. यहां गंगा के बीचों-बीच आइलैंड है, जो पूरे बिहार में कहीं और नहीं है. जब आप कहलगांव के गंगा किनारे जाएंगे. तो वहां का दृश्य आपको अचरज में डाल देगा. यहां तीन पहाड़ियां हैं, जो गंगा के बीच में स्थित हैं. इन पहाड़ियों की अपनी-अपनी अलग कहानियां हैं. अब सरकार इन्हें रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है.

तीन पहाड़ियों की है अलग-अलग कहानी

जब आप भागलपुर आएंगे और कहलगांव के गंगा किनारे पहुंचेंगे, तो वहां का दृश्य देखकर आपका मन इन पहाड़ियों को नजदीक से देखने का करेगा. कहलगांव राजघाट से आगे गंगा नदी में ये तीनों पहाड़ियां स्थित हैं, जो बिहार के लोगों के लिए अद्भुत आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैं.

पहली पहाड़ी शांति बाबा पहाड़ है, दूसरी बंगाली बाबा पहाड़ और तीसरी पंजाबी बाबा पहाड़ है. इन पहाड़ियों के नाम बाद में पड़े, पहले ये बुद्धा आश्रम, तापस आश्रम और नानकशाही आश्रम के रूप में जाने जाते थे. इन तीनों पहाड़ियों का स्वरूप इतना अलौकिक है कि सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं.

डॉलफिन का भी उठाएं मजा

गंगा के जिस हिस्से से लोग यहां पहुंचते हैं. वह विक्रमशिला गंगेटिक डॉलफिन सेंच्युरी भी है, जहां डॉलफिन खेलती नजर आती हैं. इसका भी लोग खूब आनंद उठाते हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने पर तीन पहाड़ियां अलग-अलग दिखती हैं, और जब जलस्तर घट जाता है तो यह स्थान रमणीक हो जाता है. यह पूरी तरह आइलैंड बन जाता है और ड्रोन व्यू से यह और भी अद्भुत दिखता है. यहां लाखों लोग हर साल गुफा और मंदिर के दर्शन तथा प्रकृति की गोद में शांति की तलाश में पहुंचते हैं. इस स्थान की अलौकिकता तब और बढ़ जाती है. जब इन पहाड़ियों से टकराकर गंगा की कलकल धारा बहती है.

रॉक कट टेंपल के रूप में होगा सुरक्षित

सरकार अब इस स्थान को रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की पहल पर इन पहाड़ियों की जांच होगी और इसे बिहार प्राचीन पुरातत्व अवशेष व कलानिधि अधिनियम 1976 के तहत अधिसूचित घोषित किया जाएगा. यहां आने के लिए आपको पहले कहलगांव पहुंचना होगा. वहां से राजघाट या बटेश्वर स्थान घाट से लोग नाव के जरिए यहां पहुंचते हैं.

कोलकाता की ओर से आने वाले सैलानी गंगा नदी से साहेबगंज के रास्ते कहलगांव पहुंचते हैं. दूसरे किनारे पर नवगछिया तीनटंगा है. जहां से नाव के जरिए भागलपुर से नाव, ट्रेन और गाड़ियों से लोग पहुंचते हैं. विदेशों से सैलानी बंगाल की ओर से गंगा नदी में क्रूज या जहाज और ट्रेनों के माध्यम से यहां तक पहुंचते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bihar-rock-cut-mandir-to-be-built-in-ganga-river-at-kahlgaon-bhagalpur-news-local18-ws-kl-9430591.html

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img