Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Tips to keep rotis soft for 24 hours । रोटियों को 24 घंटे तक सॉफ्ट रखने के 4 तरीके


Last Updated:

Tips to keep rotis soft for 24 hours: रोटी इंडियन थाली का मुख्य फूड है. कई बार रोटी सेकते ही इतनी हार्ड सी हो जाती है कि इसे खाने का मन नहीं करता है. तो आखिर किस तरह से आटा गूंदना चाहिए और चपाती को स्टोर करने क…और पढ़ें

4 सीक्रेट टिप्स से रोटियां रहेंगी 24 घंटे मुलायम, बस इस तरह गूंदें आटाचपाती एक साफ कॉटन के कपड़े में ढक कर रखें.
Tips to keep rotis soft for 24 hours: रोटी इंडियन थाली का मुख्य फूड है. मुख्य रूप से गेहूं के आटे की बनी रोटियां लोग अधिक खाते हैं. दाल रोटी, सब्जी रोटी हर दिन दोपहर और रात में लोग खाते हैं. गरमा-गरम फूली और मुलायम रोटी खाने को मिल जाए तो कुछ लोग भूख तेज लगने पर एक बार में 6-7 रोटी खा जाते हैं. हालांकि, कई बार रोटियां बहुत सख्त सी खाने में लगती हैं. काफी लोग देर तक आटा गूंदते हैं, फिर भी क्यों रोटियां नहीं फूलती हैं? जानें, आटा गूंदने और रोटी स्टोर करने का सही तरीका, ताकि ये 24 घंटे तक भी रहेंगी मुलायम.

24 घंटे तक रोटियों को कैसे रखें मुलायम?

ऐसे गूंदें आटा
रोटी तभी मुलायम रहेगी देर तक जब आप आटे को सही तरीके से गूंदेंगे. आमतौर पर आप आटा गूंदते समय पानी का इस्तेमाल करते हैं. अब आप थोड़ा सा दूध और घी या फिर तेल भी डालें. दूध में मौजूद प्रोटीन नमी बनाए रखता है. तेल, घी आटे को जल्दी सख्त नहीं होने देता. दूध और घी या तेल एक साथ जब आटा में डालते हैं तो कई घंटों तक आटा सूखता या हार्ड नहीं होता है.

तुरंत न बनाएं रोटियां
आटा गूंदने के बाद कुछ लोग तुरंत ही रोटियां बनानी शुरू कर देते हैं. इससे भी रोटी सेकने के कुछ देर बाद सख्त हो जाती है. आटे को कुछ देर ऐसे ही ढककर छोड़ दें. 20 से 30 मिनट आटे को किसी गीले कपड़े से ढक कर रखने से ग्लूटेन को रिलैक्स होने देते हैं. इससे दूध, घी, पानी सही तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं. इससे आटा बहुत ही सॉफ्ट, स्मूद सा होता है और रोटियां भी अच्छी तरह से बेल सकते हैं.

तवा हो अच्छी तरह से गर्म
कुछ लोग जल्दी के चक्कर में कम गर्म तवे पर ही रोटी बेलकर डाल देते हैं. इससे रोटी सही से तवे पर नहीं पकती है. फिर जब इसे आग पर सेकते हैं तो ये फूलते ही फट जाती है. जब तवे पर रोटी रखने के बाद दोनों तरफ हल्का गोल्डन हो जाए तो इसे तेज आंच पर सेकें. फिर देखिए, कैसे रोटी गुब्बारे की तरह फूल जाएगी.

सही तरीके से स्टोर करें
रोटी सेकने के बाद एक दम खुला ना छोड़ें. चपाती को एक साफ कॉटन के कपड़े में रखें. कपड़े में ढकने से स्टीम सही से एब्जॉर्ब हो जाएगा. इस तरह से रोटियां ड्राई भी नहीं होंगी. चपाती को एक एयरटाइट कंटेनर में सही से कपड़े में रैप करके रखेंगे तो ये घंटों सॉफ्ट बने रहेंगे.

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

4 सीक्रेट टिप्स से रोटियां रहेंगी 24 घंटे मुलायम, बस इस तरह गूंदें आटा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-soft-rotis-for-24-hours-4-secret-hack-to-knead-dough-and-storage-tips-for-chapati-in-hindi-ws-kl-9571874.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img