Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Best Picnic Spot: दिल्ली में सिर्फ इंडिया गेट नहीं, ये 6 जगहें भी हैं फैमिली आउटिंग के लिए परफेक्ट, देखें लिस्ट


Last Updated:

दिल्ली की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से अगर कुछ सुकून भरे पल चुराने का मन हो, तो शहर में मौजूद खूबसूरत और हरियाली से भरपूर पिकनिक स्पॉट्स आपकी थकान मिटा सकते हैं. फैमिली या दोस्तों के साथ आउटिंग प्लान कर रहे हैं तो इंडिया गेट से लेकर सुंदर नर्सरी तक, राजधानी में घूमने और रिलैक्स करने की जगहों की कोई कमी नहीं है. आइए जानते हैं दिल्ली के कुछ बेहतरीन पिकनिक डेस्टिनेशन्स के बारे में, जहां आपका हर पल खास बन जाएगा.

India gate

दिल्ली का इंडिया गेट पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है. यहां पर लोग शाम को आकर अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ सुकून का पल बिताते हैं. अगर आप भी यहां पर पिकनिक मनाने आ रहे हैं और आपके पास बैग है या फिर समान है तो आप उसे लेकर अंदर नहीं जा सकते. लेकिन अब आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास कई सारे और भी पिकनिक स्पॉट है तो चलिए आपको बताते हैं.

Hauz khas village

साउथ दिल्ली का हौज खास विलेज भी लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां पर लोग शाम के वक्त अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने आते हैं. यहां पर आपको एक सुकून भरा पल मिलेगा. यहां पर एक खूबसूरत झील भी है जिसके पास बैठकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं. दिल्ली वालों का यह पसंदीदा जगह है, जहां बच्चे बड़े सब आना पसंद करते हैं. हौज खास में कई हटके और यूनिक कैफे और रेस्टोरेंट भी हैं. साथ ही शॉपिंग करने के लिए जगह काफी फेमस है.

मिलेनियम पार्क

दिल्ली का मिलेनियम पार्क सबसे लंबे पार्कों में से एक है और साथ ही यह दिल्ली के लोगों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट्स में भी शामिल है. मिलेनियम पार्क, जिसे इंद्रप्रस्थ पार्क के नाम से भी जाना जाता है, दोस्तों और परिवार के साथ शोरगुल भरी जिंदगी से दूर सुकून के पल बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यह पार्क हुमायूं के मकबरे के ठीक पीछे 20 एकड़ में फैला हुआ है.

Garden of five senses

दिल्ली का सबसे खूबसूरत पार्क गार्डन ऑफ़ फाइव सेंस एक बेहतरीन जगह है. यहां की हरियाली और शांत माहौल लोगों का मन मोह लेता है. यह गार्डन अलग-अलग हिस्सों में बटा हुआ है, जिससे आप अपनी पसंद की जगह चुनकर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

lodhi garden

लोधी गार्डन भी एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है, जो खासकर कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है. बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. हरियाली से घिरा यह गार्डन फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, तो यहां आकर फोटो खिंचवाना बिल्कुल न भूलें.

purana quila

पुराना किला भी पिकनिक के लिए एक शानदार जगह है. यहां की ऐतिहासिक दीवारें और हरियाली एक अलग ही सुकून देती हैं. खास बात यह है कि अब यहां झील में बोटिंग की सुविधा भी शुरू हो गई है. तो अगर आप पिकनिक के साथ-साथ बोटिंग का भी मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है.

Sunder Nursery

अगर आप नेचर लवर हैं और हरियाली के बीच सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो सुंदर नर्सरी आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां चारों तरफ हरियाली और शांत वातावरण आपको एक नई ऊर्जा से भर देगा. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां पिकनिक मनाना, साथ बैठकर खाना-पीना और गपशप करना एक यादगार अनुभव बन जाता है.

homelifestyle

पिकनिक का मन है? इंडिया गेट नहीं, दिल्ली की इन जगहों पर बनाएं प्लान, देखें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-delhi-best-picnic-spots-hauz-khas-millennium-park-garden-of-five-senses-know-more-local18-ws-kl-9430409.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img