Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

स्विट्जरलैंड में छाया राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी का गजब का अंदाज, देखें PHOTOS


Last Updated:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी की पहली सालगिरह स्विट्जरलैंड में मनाई. उनकी रोमांटिक छुट्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. राधिका और अनंत इस दौरान बेहद ही कूल और कंफर्टेबल लुक में नजर आ…और पढ़ें

अनंत-राधिका ने बिताई स्विट्जरलैंड में रोमांटिक छुट्टियां, देखें प्यारी फोटोजराधिका मर्चेंट का कैजुअल अंदाज.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शादी के बंधन में बंधे पूरे एक वर्ष हो गए. 12 जुलाई को दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. अंबानी फैमिली के सबसे युवा जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अभी भी छुट्टियों के मूड में दिख रहे हैं. वे शादी की सालगिरह मनाने के बाद छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड निकल गए. वहां की वादियों में एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताए, खूब एंजॉय किया. उनकी इस रोमांटिक वेकेशन की नई तस्वीरें इन दिनों वाइरल हो रही हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले उन पर प्यार बरसा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने 20 जुलाई को उनकी यात्रा के कुछ अनमोल पलों को कैद करते हुए एक शॉर्ट वीडियो कैप्चर कर पोस्ट किया. इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट और अनंत अबानी एक साथ कुछ अनमोल और यादगर पल बिताते दिख रहे हैं. तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि ये खूबसूरत कपल स्विट्जरलैंड की दिलकश वादियों का आनंद ले रहे हैं. कुछ तस्वीरों में फैन्स के साथ भी पोज़ देते नजर आए. इस कैजुअल आउटिंग्स के दौरान कपल सेल्फी लेते दिखे. यॉट पर आराम करते दिखे. इस दौरान वे दोनों ही बेहद स्टाइलिश नजर आए.

बेहद शानदार राधिका का कैजुअल अंदाज

राधिका मर्चेंट इस ट्रिप में बेहद ही सिंपल और कैजुअल नजर आईं. एक तस्वीर में राधिका क्रीम कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद ही सुंदर नजर आईं. घूमने-फिरने के लिए राधिका का ये ड्रेस काफी कंफर्टेबल है. इसके अलावा, वे एक पेपलम-स्टाइल स्लीवलेस टॉप में भी दिखीं, जिसमें फ्रंट बटन, स्प्लिट मैंडरिन कॉलर और कमर को उभारने वाला स्ट्रक्चर्ड बेल्ट था. उन्होंने इसे मैचिंग शॉर्ट्स, ग्रे स्नीकर्स, लैवेंडर रंग के मोजे, इयररिंग्स और एक स्टाइलिश हैंडबैग के साथ इसे कैरी किया. उनकी स्लीक पोनीटेल और बिना मेकअप वाले ग्लो ने पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट किया.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-radhika-merchant-and-anant-ambanis-switzerland-marriage-anniversary-vacation-radhika-cool-stylish-look-will-stun-you-see-images-ws-kl-9429044.html

Hot this week

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img