Last Updated:
Health Tips: देहरादून के डॉ शालिनी जुगरान ने माइग्रेन से राहत के लिए आयुर्वेदिक नस्य विधि बताई, जिसमें नाक में शतावरी घृत या ब्राह्मी घृत डालना लाभकारी है, लेकिन डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ शालिनी जुगरान ने जानकारी देते हुए कहा है कि आजकल की जीवनशैली औऱ काम के बोझ के चलते लोगों में सिरदर्द की शिकायत रहती है. आयुर्वेद में नस्य के जरिये सिरदर्द में आराम पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नाक के माध्यम से अगर तेल डाला जाता है, तो इससे सिर की नसों को भी पोषण मिलता है, उसकी ड्राईनेस दूर होती है. नसों को पोषण मिलने से सिरदर्द में तो राहत मिलती ही है इसके साथ ही बालों की जड़ें भी मजबूत बनती हैं.
डॉ जुगरान ने बताया कि इंसान अपनी प्रकृति और मौसम के मुताबिक नाक में तेल डाल सकता है. ऐसे लोग जिन्हें सिरदर्द के साथ नींद से जुड़ी परेशानी रहती है, स्ट्रेस औऱ सिरदर्द बना रहता है, वे लोग शतावरी घृत या ब्राह्मी घृत का तेल नाक में डाल सकते हैं. उदाहरण के लिए गर्मियों में शुद्व नारियल तेल, सर्दियों में गौमाता का शुद्व घी आप ले सकते हैं. शालिनी ने बताया कि इसके लिए आप रोजाना सोने से पहले रात को फेसवॉश कर लीजिए और इसके साथ ही साफ पानी की स्टीम ले लीजिये, जिससे नाक की नलिकाएं खुल जाएं. ऐसा करने के बाद आप पीठ के बल सीधे लेटकर नाक में 2-2 बूंद हल्के गुनगुने तेल को डाल लीजिये. फिर गहरी सांस लीजिये और आराम कीजिये. ऐसे में तेल गले तक भी चला जाता है जो सामान्य है. डॉ शालिनी ने बताया कि अगर आपको फ्लू या जुकाम हो तो आप ऐसा न करें. इसके साथ ही गर्भवती, छोटे बच्चे औऱ अस्थमा से जूझ रहे लोग इस प्रक्रिया को न करें, डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही करें.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समेत कई…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समेत कई… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-put-oil-in-your-nose-to-get-relief-from-migraine-headache-local18-ws-l-9572929.html