Last Updated:
Barmer News: सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के लिए एक विशेष योजना के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराएगी. इस फ्री टूर में भाग लेने के लिए न कोई खर्च होगा, न किसी तरह की भागदौड़….और पढ़ें

राजस्थान सरकार एक बार फिर सामाजिक समरसता की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों की नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी. यह ऐतिहासिक यात्रा सितंबर-अक्टूबर 2025 में शुरू होगी. इस योजना का उद्देश्य केवल भ्रमण नहीं बल्कि डॉ. अंबेडकर के विचारों, संघर्षों और योगदान से नई पीढ़ी को प्रेरित करना है.
इसके आवेदन करने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है. वही आयकरदाता नहीं होना चाहिए. पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हुआ हो. इसके साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए. किसी संक्रामक रोग (जैसे कोविड-19, टीबी, कुष्ठ, आदि) से ग्रसित नहीं होना चाहिए इसके लिए आवेदन कर सकते है.
प्रेरणा पथ से जुड़ने का अवसर
बालोतरा जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह ने सभी पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से इस ऐतिहासिक योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उनका कहना है कि यह न सिर्फ एक यात्रा है बल्कि अपने इतिहास, आत्मसम्मान और प्रेरणा के पथ से जुड़ने का सुनहरा अवसर भी है.
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होगा व्यक्तियों का चयन
महेंद्र सिंह के मुताबिक इसके लिए भरे गए आवेदनों की जिला स्तरीय कमेटी जांच करेगी. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में यह कमेटी पात्र व्यक्तियों का चयन कर सूची जारी करेगी. यह यात्रा सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है ऐसे में बालोतरा जिला प्रशासन इसको लेकर तैयारियों में जुट गया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-no-money-required-no-running-around-golden-opportunity-to-visit-ambedkar-now-government-will-provide-free-travel-apply-like-this-local18-9390924.html