Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Ganpati Puja 2025। छोटी गणपति मूर्ति का महत्व


Last Updated:

Why Small Ganpati Idol Is Kept: बड़ी और छोटी दोनों मूर्तियों का महत्व अलग-अलग होते हुए भी आपस में जुड़ा हुआ है. बड़ी मूर्ति उत्सव, आनंद और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक है, जबकि छोटी मूर्ति आस्था, विश्वास और स्थायी …और पढ़ें

Ganpati Puja 2025: क्यों रखी जाती है बड़ी गणपति के साथ छोटी मूर्ति?छोटी गणपति मूर्ति का महत्व
Why Samll Ganpati Idol Is Kept: गणपति उत्सव भारत में सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. चाहे घर हो या बड़ा पंडाल, हर जगह बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. लोग हमेशा बड़ी और खूबसूरत मूर्ति को लाते हैं ताकि उनका घर खुशियों और सकारात्मकता से भर जाए, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बड़ी मूर्ति के साथ हमेशा एक छोटी मूर्ति भी रखी जाती है? यह सिर्फ एक परंपरा भर नहीं है बल्कि इसके पीछे गहरी आस्था और धार्मिक महत्व छिपा है. दरअसल, छोटी मूर्ति इस बात का प्रतीक होती है कि गणपति बप्पा हमेशा हमारे साथ रहेंगे और उनका आशीर्वाद घर-परिवार पर निरंतर बना रहेगा. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि यह परंपरा क्यों निभाई जाती है.

बड़े गणपति के साथ छोटी मूर्ति स्थापित करने का महत्व
पंडितों और धर्मग्रंथों के अनुसार, बड़ी प्रतिमा का विसर्जन उत्सव के अंत में पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है. जब भक्त गणपति को विदाई देते हैं, तब छोटी मूर्ति को विसर्जित नहीं किया जाता बल्कि घर में ही स्थापित रखा जाता है. यह छोटी प्रतिमा इस बात का संकेत है कि बप्पा सिर्फ कुछ दिनों के मेहमान नहीं बल्कि घर के स्थायी सदस्य हैं. भक्तों के लिए यह विश्वास बेहद खास होता है कि चाहे बड़ी प्रतिमा को विदा कर दिया जाए लेकिन बप्पा की उपस्थिति हमेशा उनके साथ रहती है.

यह भी पढ़ें – कुंडली का सबसे शक्तिशाली योग, जानें कैसे बृहस्पति के विशेष योग से मिलती है प्रतिष्ठा और सफलता

घर में बनी रहती है सकारात्मक ऊर्जा
माना जाता है कि छोटी गणपति मूर्ति घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखती है. बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के बाद जब भक्त छोटी प्रतिमा की पूजा करते हैं, तो उन्हें यह एहसास होता है कि बप्पा अभी भी उनके घर में विराजमान हैं. इस प्रतिमा की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. छोटी मूर्ति एक तरह से ऊर्जा का स्रोत बन जाती है, जिससे परिवार के सदस्यों को आत्मविश्वास और शांति मिलती है.

भावनात्मक जुड़ाव की निशानी
गणपति बप्पा के साथ लोगों का भावनात्मक जुड़ाव बहुत गहरा होता है. जब बड़ी प्रतिमा का विसर्जन होता है तो कई भक्त भावुक हो जाते हैं. ऐसे में छोटी मूर्ति उनके मन को संतुलित करती है. यह भक्तों को यह भरोसा देती है कि बप्पा कहीं गए नहीं हैं बल्कि घर में हमेशा मौजूद हैं. यह जुड़ाव ही लोगों को साल भर बप्पा की कृपा और आशीर्वाद का एहसास कराता है.

धार्मिक मान्यता और परंपरा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छोटी मूर्ति को विसर्जित न करना यह दर्शाता है कि बप्पा की कृपा हमेशा स्थायी है. बड़ी प्रतिमा का विसर्जन एक विधि है जिससे प्रकृति और पंचतत्वों में बप्पा को समर्पित किया जाता है. वहीं छोटी मूर्ति यह संदेश देती है कि बप्पा का आशीर्वाद हमेशा घर में बना रहेगा. यही वजह है कि हर साल गणेश स्थापना में दोनों प्रतिमाएं एक साथ रखी जाती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Ganpati Puja 2025: क्यों रखी जाती है बड़ी गणपति के साथ छोटी मूर्ति?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganpati-puja-2025-why-is-a-small-idol-kept-with-a-big-ganpati-know-its-religious-significance-ws-ekl-9573577.html

Hot this week

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...

Topics

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img