Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

पानी-पानी हुआ भरतपुर का बांध…पर्यटकों का बना टूरिस्ट पाइंट, सैलानियों की बना पहली पसंद


Last Updated:

Bharatpur News: भरतपुर का सबसे बड़ा बांध हाल ही की बारिशों से पूरी तरह लबालब हो गया है. पानी से भरे इस खूबसूरत नज़ारे ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं और मौसम के मजे के साथ फोटो क्लिक कर रहे हैं.

news 18

भरतपुर जिले का सबसे बड़ा और प्रमुख जल स्रोत बरैठा बांध इन दिनों अपने पूरे जलस्तर पर लबालब भरा हुआ है. डांग क्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुई हालिया भारी बारिश के चलते बांध में तेजी से पानी की आवक हुई है.

news 18

इस विशाल जलाशय बांध का दृश्य अब बेहद मनमोहक हो गया है. बांध की सुंदरता इन दिनों अपने चरम पर है. चारों ओर हरियाली और पानी से भरे विशाल बांध का अद्भुत नजारा देखने के लिए न सिर्फ स्थानीय लोग

news 18

बल्कि भरतपुर शहर और अन्य जिलों से भी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस प्राकृतिक दृश्य को निहारने के लिए आ रहे हैं.

news 18

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का मन इस ठंडी और सुकूनदायक हवा में आनंद लेने का करता है. लोग यहां आनंद लेने भी आ रहे है. पर्यटक यहां न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं.

news 18

बल्कि फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भी यह जगह हॉटस्पॉट बन चुकी है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भी आ रहे हैं. वही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

news 18

ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो जल संसाधन विभाग बांध के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. समय समय पर आवश्यकतानुसार पानी की निकासी भी की जा रही है. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं. इस मानसून में कुछ खास देखना चाहते हैं.तो भरतपुर का बरैठा बांध आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

homelifestyle

पानी-पानी हुआ भरतपुर का बांध…पर्यटकों का बना टूरिस्ट पाइंट, दूर-दूर से आ रहे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bharatpur-dam-is-flooded-with-water-it-has-become-tourist-point-first-choice-of-tourists-local18-9424212.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img