Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

पितृ पक्ष के लिए ये 2 मंत्र अचूक…खत्म कर देंगे सारे दोष, मानसून की तरह बरसेगा धन


Last Updated:

Pitru Paksha Mantra : नाराज पितरों को मनाने या पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरीके बताए गए हैं. ऐसे ही दो मंत्र हैं, जिनका पितृ पक्ष के दौरान विधि विधान से जाप करने से रामबाण फल मिलता है…और पढ़ें

हरिद्वार. पितृ पक्ष शुरू होने वाला है. इन दिनों में अपने ज्ञात अज्ञात पितरों का श्राद्ध कर्म, पिंडदान, तर्पण, हवन यज्ञ आदि करने का विधान है. पितरों का संपूर्ण आशीर्वाद लेने के लिए पितृ पक्ष के दिनों में तरह तरह के उपाय किए जाते हैं. नाराज पितरों को मनाने या पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेक उपाय बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष की शांति और नाराज पितरों को मनाने के लिए 2 मंत्रों पर काफी जोर है. इन दोनों मंत्रों का जाप विधि विधान से करना विशेष फलदाई होता है.

नियमित पाठ

हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि भाद्रपद की पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक अपने सभी पितरों, पूर्वजों को मनाने और पितृ शांति के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. शास्त्रों में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का पितृ पक्ष के दिनों में नियमित रूप से पाठ करने पर नाराज पितृ प्रसन्न होकर अपने लोक लौट जाते हैं और वंशजों पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाएं रखते हैं. पितृपक्ष के दिनों में इन दोनों मंत्रों का जाप करना श्रेष्ठ होता है. महामृत्युंजय मंत्र का जाप सामान्य दिनों में करने पर जहां डर (भय) से मुक्ति मिलती है तो पितृपक्ष के दिनों में करने पर पितरों को शांति मिलती है. ऐसे ही देवी मां के शक्तिशाली गायत्री मंत्र का जाप भी विशेष फलदाई होता है.

सरल और आसान

भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक होने वाले पितृपक्ष के दिनों में रोजाना सुबह 11:00 बजे से पूर्व महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करने पर पितृ दोष से पूर्ण रूप से छुटकारा मिल जाता है. भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन अमावस्या तक रोजाना इन दोनों मंत्रों का जाप और अमावस्या के दिन दोनों मंत्रों से हवन यज्ञ करने पर पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है और पितृ पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. यह बेहद ही सरल और आसान उपाय है, जिसको पितृपक्ष के दिनों में करने पर चमत्कारी लाभ होते हैं.

NOTE  : पितृ पक्षों में इन दोनों मंत्रों के बारे में और अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृ पक्ष में ये 2 मंत्र अचूक…खत्म करेंगे सारे दोष, मानसून की तरह बरसेगा धन

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img