Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Recipe: यह लहसुन-लाल मिर्च की चटनी बदल देगी आपके खाने का स्वाद, जानें आसान तरीका – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अगर आप अपने खाने के स्वाद को बढ़ाना चाहते हैं, तो घर पर बनाई गई लहसुन और लाल मिर्च की चटनी इसका बेहतरीन तरीका है. उबाली हुई मिर्च और लहसुन, प्याज, टमाटर, जीरा, धनिया, हल्दी और नमक को मिक्सी में पेस्ट बनाकर, इसे देसी घी में फ्राई करें. इस आसान रेसिपी से आपकी डिश का स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा और खाने का अनुभव और भी मज़ेदार बन जाएगा. आइए जानते है पूरी रेसिपी…

NEWS18

अक्सर खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए लोग अलग-अलग चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन की चटनी भी खाने के स्वाद को दोगुना कर सकती है. आज हम आपको घर पर आसानी से बनने वाली लहसुन की चटनी की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाकर आप अपने खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा सकते हैं.

NEWS18

लहसुन और मिर्च की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले लाल मिर्च को पानी में लगभग आधा घंटा उबालें. इस प्रक्रिया से मिर्च का तीखापन कम हो जाता है. इसके बाद उबली मिर्च को ठंडे पानी में चार से पांच बार धो लें, ताकि उसका तीखापन पूरी तरह निकल जाए और चटनी का स्वाद संतुलित बने.

NEWS18

लहसुन और लाल मिर्च की स्वादिष्ट चटनी बनाने के लिए उबाली हुई मिर्च, लहसुन, प्याज, टमाटर, जीरा, धनिया, हल्दी और नमक को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह पेस्ट बना लें.

NEWS18

लाल मिर्च, लहसुन और सभी मसालों का तैयार पेस्ट लें, एक बर्तन में घी डालें और उसमें इसे तेज आंच पर 3–4 मिनट फ्राई करें. इसके बाद आंच धीमी कर दें, बर्तन ढककर 20–25 मिनट तक पकाएँ ताकि चटनी अच्छे से तैयार हो जाए.

NEWS18

लहसुन और लाल मिर्च मिलाकर तैयार होने वाली यह स्पेशल चटनी लगभग 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए: लहसुन, लाल मिर्च, प्याज, टमाटर, नमक, हल्दी और जीरा.

NEWS18

लहसुन की चटनी: जो लोग अब तक इसे नहीं खा पाए हैं, वे इस रेसिपी के जरिए घर पर ही इसे तैयार करके अपने खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा सकते हैं. लहसुन प्रेमी तो इसे चखते ही इसका दीवाना बन जाएंगे, वहीं जो पहली बार इसे आजमाएँगे, उनकी बार-बार इसकी डिमांड बनने लगेगी.

NEWS18

लहसुन की चटनी सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है, कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी को कंट्रोल करती है, पाचन सुधारती है और सर्दी-जुकाम से बचाती है. इसमें मौजूद एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. साथ ही यह डायबिटीज, यूरिक एसिड और थायराइड जैसी समस्याओं में भी लाभकारी साबित होती है.

NEWS18

लहसुन की चटनी को आप सुबह नाश्ते में, दोपहर के खाने में या रात के डिनर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मौजूदगी से खाने का स्वाद हमेशा बना रहता है, चाहे सब्जी हो या न हो. साथ ही, अगर इसे लस्सी के साथ परोसें तो स्वाद और भी बढ़ जाता है, जिससे खाने का अनुभव और मज़ेदार हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर बनाएं ये अनोखी चटनी, जिसे खाते ही बढ़ जाएं स्वाद और सेहत दोनों, जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-lahsun-ki-chutney-recipe-revealed-tasty-and-healthy-benefits-garlic-chutney-taste-booster-home-recipe-local18-ws-kl-9573261.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img