Last Updated:
Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही नाइट सफारी शुरू होने जा रही है. इस नई सुविधा के तहत लोग रात के अंधेरे में जंगली जानवरों की गतिविधियों को करीब से देख सकेंगे. यह अनुभव रोमांचक और …और पढ़ें

रात्रि सफारी में ऐसे जानवर शामिल होंगे जो रात में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, जैसे उल्लू, हाइना, लकड़बग्घा, निशाचर और जंगली बिल्लियां, चमगादड़ और अन्य रात में दिखने वाले प्राणी को देखा जा सकता है चिड़ियाघर का रात का नज़ार जो दिन के समय से बिल्कुल अलग होगा और जंगली जानवरों की रात की गतिविधियां देखने का अनोखा मौका मिलेगा.
इस नाइट लाइफ सफ़ारी में विशेष लो-लाइटिंग की व्यवस्था होगी ताकि जानवरों को परेशानी न हो. गाइड के साथ वाहनों में बैठकर सफारी का आनंद लिया जा सकेगा. जानवरों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाए जाएँगे. नाइट सफारी के लिए अलग से टिकट लगेगा, जिसकी कीमत दिन की सफारी से थोड़ी अधिक हो सकती है. ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
हैदराबाद नेहरू चिड़ियाघर की जानकारी
यह अदभूत जू पार्क हैदराबाद के बहादुरपुरा में मीर आलम टैंक के पास है इसकी स्थापना 6 अक्टूबर 1963 को हुई थी. इस पार्क की खासियत यह की यहाँ 2,240 जानवर हैं, जिनमें 55 प्रजातियों के स्तनधारी, 97 प्रजातियों के पक्षी, 38 प्रजातियों के रेप्टिल और 2 प्रजातियों के एंफीबियन शामिल हैं. अब नाइट सफारी की नई सुविधा पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-hyderabad-zoo-park-new-view-of-night-safari-will-give-unique-feeling-roar-will-echo-in-jungles-local18-9387927.html