Last Updated:
Hyderabad Famous Coffee: हैदराबाद के एक कैफे में ₹1500 की प्रीमियम कॉफी परोसी जा रही है, जो अपनी खासियत और अनोखे स्वाद के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस महंगी कॉफी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, और…और पढ़ें
इस कैफे की पॉपुलैरिटी की वजह सिर्फ यह कॉफी ही नहीं है. यहाँ के मेनू में दुनियाभर के ट्रेंडी फूड और ड्रिंक्स मिलते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ फोटोज के लिए भी बेहतरीन हैं जिसमे कुछ नाम इस प्रकार है
395 रुपए वाली टिशू ब्रेड यह ब्रेड बेहद पतली मुलायम और परतदार होती है जिसे हाथ से छीलकर खाया जाता है. यह देखने में कागज की परतों जैसी लगती है और खाने में बहुत मजेदार है. माचा लट्टे यह गहरे हरे रंग की माचा चाय और गुलाबी स्ट्रॉबेरी माचा का कॉम्बिनेशन जो फोटोज में बहुत अच्छा लगता है.
सेन सेबेस्टियन चीज़ केक यह एक क्रीमी और मीठा केक है जिसकी दुनियाभर में चर्चा है. यहां अन्य ट्रेंडी आइटम्स भी है जैसे यूनिक डेज़र्ट्स, स्पेशल्टी कॉफ़ी और ग्लोबल क्यूज़िन के ऑप्शन्स है हर डिश इंस्टाग्राम-फ्रेंडली और स्वादिष्ट है.
जुबली हिल्स में स्थित यह कैफे सिर्फ कॉफी पीने की जगह नहीं, बल्कि एक अनुभव है. चाहे आप यहां की फेमस टोट बैग कॉफी ट्राई करें या टिशू ब्रेड का मजा लें यहां की हर चीज इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पोस्ट लायक है अगर आप हैदराबाद में हैं और कुछ नया, ट्रेंडी और फोटोज के लिए बेस्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो Dak Coffee House ज़रूर जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hyderabad-famous-coffee-one-sip-for-1500-rupessthis-cafe-coffee-is-making-splash-on-social-media-first-choice-of-rich-local18-9380681.html