Last Updated:
Saharsa Mutton, Desi Fish: सहरसा से दरभंगा जा रहे हैं तो अपने सफर को और यादगार बनाइये. रास्ते में पड़ता है परिवार होटल, यहां का मटन और देसी मछली एक बार चख ली तो कभी ये रास्ता बिना यहां रुके पार नहीं होगा. राहगी…और पढ़ें
परिवार होटल का मटन और देसी मछली सीधे ताजे और स्थानीय मसालों से तैयार होते हैं, जो खाने वालों के होठों पर मुस्कान और मुंह में पानी लाने के लिए काफी हैं. खासकर मटन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि रोजाना 20 से 25 किलो मटन यहां इस्तेमाल होता है.
यहां की देसी मछली भी अपनी एक अलग पहचान रखती है, जो पूरी तरह ताजी होती है और घर के स्वाद जैसी लगती है. मछली प्रेमी यहां आकर बार-बार देसी मछली का स्वाद लेना पसंद करते हैं. परिवार होटल का यह खाना आपको न केवल तृप्ति देगा, बल्कि सहरसा से दरभंगा के सफर को भी यादगार बना देगा. परिवार होटल में आने वाले अधिकांश यात्री और राहगीर इस स्वादिष्ट भोजन को चखने के लिए रुके बिना नहीं रह पाते.
होटल परिसर में पारंपरिक खटिया भी लगाई गई हैं, जो पुराने रीति-रिवाजों और ग्रामीण माहौल की झलक देती हैं. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. परिवार होटल का यह अनोखा माहौल और स्वाद दोनों मिलकर आपकी यात्रा को यादगार बना देते हैं. इस होटल का माहौल भी आरामदायक है, जहां परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर अच्छा समय बिताया जा सकता है. तो अगली बार जब आप सहरसा से बलुआहा पुल होकर दरभंगा जाएं, तो परिवार होटल जरूर चखें. स्वाद का यह अनुभव आपको बार-बार यहां आने पर मजबूर कर देगा.
मिलते हैं कई तरह के आइटम
होटल संचालक इसराइल आलम ने बताया कि इस होटल में देसी मछली और मटन काफी प्रसिद्ध है. यहां आपको अलग-अलग प्रजाति की देसी मछली, चिकन कबाब, हांडी मटन, चिकन रोल, अलग-अलग प्रकार की बिरयानी, सादा भोजन, रूमाली रोटी, तंदूरी रोटी, सीख कबाब समेत नॉनवेज के अनेकों आइटम मिलेंगे. ये दूसरे राज्यों से आए कारीगरों के द्वारा तैयार किए जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-desi-fish-mutton-famous-shop-on-way-to-darbhanga-parivar-hotel-authentic-taste-people-love-to-eat-serving-delicacy-local18-ws-kl-9575502.html