महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ 31 अगस्त रविवार से हुआ है. इस बार महालक्ष्मी व्रत 15 दिनों तक चलेगा. इस आधार पर महालक्ष्मी व्रत का समापन 14 सितंबर रविवार को होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चंद्र व्यापनी अष्टमी तिथि से शुरू होता है और यह आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक चलता है. आश्विन कृष्ण अष्टमी को महालक्ष्मी व्रत का समापन होता है. महालक्ष्मी व्रत में शाम को पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं और पूजा करते हैं. यह क्रम पूरे महालक्ष्मी व्रत के दौरान चलता है. इस व्रत में लोगों को चांद के निकलने की बेसब्री से प्रतीक्षा होती है क्योंकि कृष्ण पक्ष का चंद्रमा देर से निकलता है. पूर्णिमा तक तो ठीक रहेगा, उसके बाद देर होने लगेगी. महालक्ष्मी व्रत समापन के दिन चंद्रमा रात 11 बजे के बाद निकलेगा. आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत के 15 दिनों में चंद्रमा के उदय का समय क्या है?
महालक्ष्मी व्रत पर चांद निकलने का समय
1. महालक्ष्मी व्रत पहला दिन: 31 अगस्त, रविववार, चांद निकलने का समय: 01:11 पी एम
2. महालक्ष्मी व्रत दूसरा दिन: 1 सितंबर, सोमवार, चांद निकलने का समय: 02:07 पी एम
3. महालक्ष्मी व्रत तीसरा दिन: 2 सितंबर, मंगलवार, चांद निकलने का समय: 03:01 पी एम
4. महालक्ष्मी व्रत चौथा दिन: 3 सितंबर, बुधवार, चांद निकलने का समय: 03:51 पी एम
5. महालक्ष्मी व्रत पांचवा दिन: 4 सितंबर, गुरुवार, चांद निकलने का समय: 04:36 पी एम
7. महालक्ष्मी व्रत सातवां दिन: 6 सितंबर, शनिवार, चांद निकलने का समय: 05:52 पी एम
8. महालक्ष्मी व्रत आठवां दिन: 7 सितंबर, रविवार, चांद निकलने का समय: 06:26 पी एम
9. महालक्ष्मी व्रत नौवां दिन: 8 सितंबर, सोमवार, चांद निकलने का समय: 06:58 पी एम
10. महालक्ष्मी व्रत दसवां दिन: 9 सितंबर, मंगलवार, चांद निकलने का समय: 07:31 पी एम
11. महालक्ष्मी व्रत ग्यारहवां दिन: 10 सितंबर, बुधवार, चांद निकलने का समय: 08:06 पी एम
12. महालक्ष्मी व्रत बारहवां दिन: 11 सितंबर, गुरुवार, चांद निकलने का समय: 08:45 पी एम
13. महालक्ष्मी व्रत तेरहवां दिन: 12 सितंबर, शुक्रवार, चांद निकलने का समय: 09:29 पी एम
14. महालक्ष्मी चौदहवां दिन: 13 सितंबर, शनिवार, चांद निकलने का समय: 10:20 पी एम
15. महालक्ष्मी व्रत पंद्रहवां दिन: 14 सितंबर, रविवार, चांद निकलने का समय: 11:18 पी एम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
https://hindi.news18.com/news/dharm/mahalaxmi-vrat-2025-moonrise-time-from-first-day-to-last-day-chand-nikalne-ka-time-ws-ekl-9576577.html